पुष्कर के आज के समाचार
(1) पुष्कर अस्पताल में मरीजो का जाना हुआ दुश्वार सीवरेज की लाइन ब्लॉक होने से अस्पताल के बहार सीवरेज का पानी इकट्टा होने से तालाब का लिया रूप ।लोगो का निकलना हुआ मुश्किल तो बदबू के कारण दुकानदारो का जीना हुआ दुश्वार।
(2) मारुती वेन और मोटर साइकल की भिड़ंत में एक की मोत
तिलोरा रोड पर नए पेट्रोल पंप के पास आज शाम को मारुती वेन और मोटरसाइकल की भिड़ंत में डुंगरिया कला निवासी भगवान सिंह पुत्र भंवरसिंह उम्र 50 वर्ष की दर्दनाक मोत हो गई।
अनिल पाराशर
