मझेला रोड स्थित सरकारी नाले पर अतिक्रमण

IMG-20150526-WA0646किशनगढ़ के मझेला रोड स्थित सरकारी नाले पर अतिक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा हे नगर परिषद् प्रशाशन की मिलीबागत से भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हे इस मामले में प्रशाशन को शीकायत दिए जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही समाचार प्लस ने दो दिन पूर्व नगर परिषद् के आयुक्त संजय देवल से बात की तो उन्होंने कार्यवाई की बात कही लेकिन उनका तबादला होने पर कोई कार्यवाई नहीं हुई भूमाफिया सरकारी खेल मैदान से मिटटी उठा कर नाले की भर्ती कर रहे हे लेकिन नगर परिषद् कर्मचारी आखे मूंद कर बेठे हे वर्षो पुराना नाला जिसका पानी गुन्दोलाव तालाब में जाता हे जिसके लिए भारत सरकार द्वारा बजट पारित भी किया गया मझेला रोड नाडीवाले बालाजी से लगते हुए नाले को भूमाफिया कब्ज़ा कर भूखंड काटकर बेच रहे हे और चांदी कूटने में लगे हे इस पुरे मामले की जानकारी परिषद् के अधिकारी सहित प्रशाशन को जानकारी में हे लेकिन फिर भी कोई कार्यवाई नहीं की जा रही हे मानसून भी अब नजदीक हे ऐसे में अगर नाला पूरा बंद हो जायेगा तो बड़ी जनहानि भी हो सकती हे अब देखने वाली बात यह होगी की गहरी नींद में सोये नगर परिषद् इस मामले में कोई कार्यवाई करता हे या नहीं
सतपाल सिंह

error: Content is protected !!