अजमेर लायनेस क्लब अजमेर सर्व उमंग एवं महावीर सेवा परिषद के सयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्रातः 9 बजे अलवर गेट क्षेत्र में निषुल्क परिण्डे वितरित किये जायेगे। क्लब सचिव लायनेस आभा गांधी ने बताया कि भीषण गर्मी एवं बढते तापमान से मूक व नीहिर पशु पक्षियो की जान पर बन आई है इन बेजुबान पक्षियो के लिए अलवर गेट क्षेत्र में परिण्डो का वितरण किया जायेगा। भगवती मषीन टुल्स के निदेषक दिनेष शर्मा ने क्षेत्रवासियो से अनुरोध किया है कि वे परिण्डे ले जाकर उनके पानी भरकर अपने घर की छत व मुंडेर पर रखकर इस पुनित कार्य को कर पुण्य कमाए।
लायनेस आभा गांधी
9352005517