पुष्कर कस्बे के मुख्य बाज़ारो में प्रतिबन्ध के बावजूद ऑटो बेधड़क दौड़ रहे हे कस्बे के भीड़ भाड़ इलाको में ऑटो के आने से जंहा पैदल चलने वालो को परेशानिया हो रही हे तो वही दूसरी तरफ कई बार इनके कारण जाम लग जाने से भी खासा परेशानियो का सामना करना पड़ रहा हे जबकि पुष्कर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ के लिए यातायात पुलिसकर्मी तैनात कर रखे हे पर वो सभी पुलिस चोकी के बाहर बांगड़ तिराया रामधाम तिराया पर वाहनों के चालान करने और अपना टाइम पास करते नजर आते हे इनको पुष्कर कस्बे की यातायात व्यवस्था से कोई सरोकार नही हे।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर
