पुष्कर कस्बे में प्रतिबन्ध के बावजूद बेधडक दौड़ रहे ऑटो

auto rikshaपुष्कर कस्बे के मुख्य बाज़ारो में प्रतिबन्ध के बावजूद ऑटो बेधड़क दौड़ रहे हे कस्बे के भीड़ भाड़ इलाको में ऑटो के आने से जंहा पैदल चलने वालो को परेशानिया हो रही हे तो वही दूसरी तरफ कई बार इनके कारण जाम लग जाने से भी खासा परेशानियो का सामना करना पड़ रहा हे जबकि पुष्कर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ के लिए यातायात पुलिसकर्मी तैनात कर रखे हे पर वो सभी पुलिस चोकी के बाहर बांगड़ तिराया रामधाम तिराया पर वाहनों के चालान करने और अपना टाइम पास करते नजर आते हे इनको पुष्कर कस्बे की यातायात व्यवस्था से कोई सरोकार नही हे।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!