अजमेर 15 जून / श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के अध्यक्ष मोहन लाल षर्मा ने सोमवार को देहली गेट के बाहर स्थित होटल रीजेन्सी में सिटी स्कवॉयर मॉल एसोसिएशन के दुकानदारो को सम्बोधित करते हुए कहा कि माल के प्रषासको द्वारा व्यापारियों को अनावष्यक परेषान करके गैर कानूनी रूप से धन की मांग की जा रही हैं जिसे महासंध कभी भी नहीं होने देगा और व्यापारियो के हितो की रक्षा के लिए आन्दोलन को तेज किया जायेगा।माल प्रषासन के विरूद्व व्यापारियो में अत्यन्त ही रोष व्याप्त है।महासंध के महासचिव रमेष लालवानी ने कहा कि मॉल आज तक षैषव अवस्था में है और आज तक दुकानदारो को कब्जे तक नहीं दिये गये है लगभग नबे प्रतिषत दुकाने आज भी खाली है इस प्रकार अपने ही दुकानदारो से मोटी मेन्टेनेन्स के नाम पर अनेक प्रकार की रषि की मांग अनुचित है इससे माल की साख पर भी विपरीत प्रभाव पड रहा है।
दौलतराम लौंगनी ने कहा कि चाहे आन्दोलन को कितना भी तेज करना पडे मॉल प्रषासन को अपने गलत प्रकार से धन की मांग का परिणाम भुगतने को मजबूर करके रहेगें उन्होने बताया कि प्रथम चरण में माल प्रषासन को ज्ञापन देकर अनुचित धन की मांग को वापिस लेने की अपील की जा चुकी है अगले चरण में श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के बैनर पर जिलाधीष एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर माल प्रषासन से मांग की जायेगी कि दुकानदारो को माल प्रषासन से अनावष्यक परेषानी से मुक्त करवाया जाये।वयोवृद्व वरिष्ठ नागरिक सरदार दिलीप सिंह छाबडा ने बताया कि दुकानदारो केा माल प्रषासन द्वारा अनावष्यक डिमाण्ड नोटिस भेजकर अनेक प्रकार के चार्जेज एवं उन पर ब्याज एवं पेनल्टी तथा अनेक प्रकार के उनसे वास्त एवं सहमति के बिना कार्याे के चार्जेज भी दुकानदारो से वसूलने के प्रयास किये जा रहे है।जय कुमार लौगानी ने बताया कि अजमेर शहर के अनेक व्यापारियों ने रोजगार कमाने के लिए पंचषील स्थित 2006 से बन रह सिटी स्कॉयर मॉल में दुकान बुक करवाए ताकि वे स्वयं एवं उनका परिवार वहां पर व्यवसाय करके अपना पालन पोषण कर सकें। परंतु आपने एवं आपकी कंपनी ने समस्त परिवारों को बड़े बड़े सपनें दिखाकर सपनों को चूर चूर कर दिया जिसके समस्त जिम्मेदारी आपकी व आपकी कंपनी की है।क्योंकि आपका मॉल 9 वर्ष के लम्बे अंतराल के बाद अब जाकर तैयार हुआ है जिसमें सिर्फ सिनेमा और बिग बाजा़र का ही उदघाटन हुआ है। बाकि के सारे प्रतिष्ठान आज तक बंद ही पड़े है।इसलिए इस एसोसिएशन का कहना है कि आप द्वारा भेजे गए समस्त नोटिसों में जो ब्याज एवं अन्य चार्जेस लगाकर भेजे हैं ,उन समस्त का जुर्माना आपकी कंपनी द्वारा वहन करके समस्त दुकानदारों को मुवाएजे एवं हर्जाने के रूप में प्रदान किया जाना चाहिए। पार्वती हरपलानी एवं किषोर मंगलानी ने बताया कि मॉल प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर निर्णय लेकर समस्त दुकानदारों को दूसरे फ्लोर से प्रथम पर किया गया है जो कि अन्यायपूर्ण है एवं एसोसिएशन को मान्य नहीं है।मॉल प्रषासन द्वारा भेजे जा रहे इन लैटर्स से यह साफ प्रतीत होता है कि यह सिर्फ अजमेर के व्यापारियों को बेवकूफ बनाकर, उनकी मेहनत से कमाई हुई गााढी कमाई को लूटकर पैसा कमाने के उदेष्य से भेजे गए हैं तथा मॉल का निर्माण भी इसी उदेष्य से किया गया है। बकाया रकम पर बिना कोई विसतार में जानकारी दिये मनमाना ब्याज और अदरस् चार्जेस लगाकर एकमात्र धन कमाने के उदेष्य से व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है जो कि अन्यायपूर्ण है, अतः हमें मान्य नहीं है।मॉल प्रषासन को व्यापारियों को उनके मूल जमा रकम पर ब्याज एवं मुआवजा देकर व्यापारियों का आपकी कंपनी में लम्बे समय तक विश्वास कायम रखने का हर्जाना देकर संतुष्ट करना चाहिए परंतु आपकी कंपनी द्वारा दुनिया भर के अन्य चार्जेस लगाकर हमको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। राणधीर सिह छाबडा एव ंसजय खूबचन्दानी ने बताया कि दुकानदारो ने बताया 2006 से चालीस महीने में दुकानें तैयार करके देने के झूठे वादे करके और झूठे सपने दिखाकर सभी व्यापारियों को आर्थिक और मानसिक रूप से हानि पहुंचाई गई है ,जिसके समस्त जिम्मेदार आपकी कंपनी की है परंतु उसका आरोप आप द्वारा व्यापारियों पर लगाया जा रहा है,पांच वर्ष बाद अब जाकर जून 2015 में सभी व्यापारियों को बकाया रकम गैर वाजिब ब्याज और शुल्कों के साथ चुकाने के लिए डिमांड लैटर प्राप्त हुए हैं जिसको चुकाने का समय सिर्फ 30 दिन का दिया गया है,जिसे नहीं चुकाने की तिथि में और अतिरिक्त ब्याज लगाए जाने की चेतावनी दी गई है जो कि अन्यायपूर्ण है एवं एसोसिएशन को मान्य नहीं है।दुकानदारों को दुकान में टफन ग्लास और फ्लोरिंग लगवाकर देने के झूठे वादे किये गये जो किअभी तक पूर्ण नहीं किये गए है जो कि अन्यायपूर्ण है एवं एसोसिएशन को मान्य नहीं है।आप द्वारा वादे किये गए कि दुकानों के कब्जे देरी से देने पर 10ध्.रूपय प्रति स्कॉयर फुट के हिसाब से हर्जाना देय होगा जिसका पूर्ण रूप से आप द्वारा उल्ल्ंाघन हुआ है जो कि अन्यायपूर्ण है एवं एसोसिएशन को मान्य नहीं है।बैठक में श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के अध्यक्ष मोहन लाल षर्मा,महासचिव रमेष लालवानी,दौलतराम लौंगानी,संजय खूबचन्दानी,विजय आसवानी,आसकरण कारानी,मनीष मंगलानी,लालचनद , अनिता देवी रामरख्यानी,जयकुमार लौंगानी,सरदार दिलीप सिंह छाबडा,भगवानदास भम्भानी आदि उपस्तििा थे।
जयकुमार लौंगानी प्रवक्ता