ब्यावर,17 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत निकटवर्ती बलाड पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर एसडीओ नमित मेहता के सान्निध्य में बुधवार को राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित किया गया । राजस्व लोक अदालत में रीडर अनुपम सिंह की टीम ने कोर्ट संबंधी कार्यवाही को अंज़ाम दिया। बलाड पंचायत से संबंधित चिन्हित 88 में राजस्व लोक अदालत दौरान 23 प्रकरण निपटाये जाने के साथ ही धारा-136 के 149, धारा-53 के 2, धारा-88 के 7, इजराय संबंधी-4, धारा-212 के 8 एवं अवमानना का एक प्रकरण तथा इज़राय संबंधी 4 मामलों का निस्तारण हुआ।
तहसीलदार मदन लाल जीनगर ने बताया कि उनके निर्देशन में भूअभिलेख निरीक्षक प्रवीण आर्य,एवं हल्का पटवारी कैलाश छीपा तथा ललिता सुनारीवाल, लोकेश कुर्डि़या, प्रवीण कुमार सांगरिया, सुनील देठानी इत्यादि की संयुक्त राजस्व टीम ने ग्रामीणों के विभिन्न प्रकरणों का निवारण करवाकर जरूरतमंद ग्रामीणों को राहत दिलायी। साथही बलाड सरपंच श्रीमती गीता देवी रावत, सामाजिक कार्यकर्ता भौम सिंह रावत , उपसरपंच सरीफ खान, अभिभाषक चन्द्र विजय सिंह , प्रगति प्रसार अधिकारी मूलचन्द अग्रवाल, ग्राम सेवक कृष्ण गोपाल टेलर व पंचायत लिपिक दिनेश जोधावत, एवं जागरूक ग्रामीण मोहन सिंह व सद्दीक आदिन ने शिविर गतिविधियों को अंज़ाम देने में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन किया । बलाड लोक अदालत शिविरान्तर्गत 149 नामान्तरणकरण, 10 खाता-विभाजन, 24 सीमा ज्ञान, 34 राजस्व दस्तावेजों की नकलें ज़ारी करने के साथही 36 अन्य मामलों निपटा कर ग्राामीणों को लाभान्वित किया गया।
रावतमाल में 19 जून को राजस्व लोक अदालत आयोजन
ब्यावर,17 जून। न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जवाजा ब्लॉक की रावतमाल ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर श्ुाक्रवार 19 जून को रावतमाल पंचायत क्षेत्रा के वासियों के हितार्थ राजस्व लोक अदालत आयोजित की जाएगी। पीठासीन अधिकारी (एसडीएम) नमित मेहता ने उक्त जानकारी दी तथा संबंधित ग्रामीणों को इसका लाभ उठाने का सुझाव दिया।
जनगणना में कार्यरत रहे प्रगणक व पर्यवेक्षक मानदेय प्राप्तिहेतु बैंक खाता पासबुक की छाया प्रति तहसील( भू0अभि0) कार्यालय में जमा कराएंगे
ब्यावर , 17 जून। जिला कलेक्टर द्वारा तहसीलदार ब्यावर के क्षेत्रान्तर्गत सामाजिक आर्थिक जातिगत आधारित जनगणना कार्य 2011 में लगाये गए प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को देय मानदेय एवं प्रशिक्षण भत्ता की शेष 10 प्रतिशत राशि के भुगतान संबंधी स्वीकृति प्रदान की गई है। तहसीलदार मदन लाल जीनगर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित समस्त प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को अपनी बैंक खाता पासबुक के प्रथम पृष्ठ की फोटो प्रति तहसील कार्यालय ब्यावर की भू अभिलेख शाखा में जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि बैंक खाते में उक्त बकाया मानदेय राशि जमा करवायी जा सकें।