सिंधी प्रतिभावान विधार्थियों का सम्मान समारोह अगस्त के अंत में

अजमेर सिंधी सेन्ट्रल महासमिति की ओर से सिंधी प्रतिभावान विधार्थियों का सम्मान समिति व्दारा अगस्त,15 माह के अंत में सम्मानित किया जायेगा ।
प्रचार सचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि कक्षा 10 व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक एंव विश्वविधालय परीक्षा में एंव अन्य तकनीकी कोर्स परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करनें वाले सिंधी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा ।
इस अवसर पर एक रंगीन स्मारिका का प्रकाशन कराया जा रहा है जिसमें प्रतिभावान विधार्थियों के फोटोग्राफस एंव संतो महात्माओं के फोटो एंव संतों की जीवनी एंव ज्ञानवर्धक लेख प्रकाशित किये जा रहें हैं । दिनांक 01.08.2015 तक आवेदन फार्म पडाव स्थित संत कंवर राम धर्मशाला में एंव झूलेलाल मंदिर चौरसियावास रोड वैषालीनगर में मिलेगें साथ ही फार्म भरकर वही जमा करा सकते है।
(प्रकाश जेठरा)
प्रचार सचिव
मो. 9414279062

error: Content is protected !!