एडीए की पंचशील नगर ई ब्लाॅक योजना का शुभारम्भ

आगामी 31 अगस्त तक किए जा सकेंगे आॅनलाइन आवेदन
ada 450अजमेर 22 जुलाई । अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के लोगों को सस्ते भूखण्ड उपलब्ध कराने के लिए पंचशील नगर ई ब्लाॅक आवासीय योजना का बुधवार को शुभारम्भ किया गया। योजना में 238 भूखण्डों के लिए 31 अगस्त तक आॅनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार ने बुधवार को बटन दबाकर योजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार भूखण्डों की आॅनलाइन लाॅटरी की यह योजना अजमेर से शुरू की गई है। इस योजना में 50 वर्गगज के 38, 111.11 वर्गगज के 24, 138.88 वर्गगज के 109 एवं 200 वर्गगज के 67 भूखण्ड हैं। इनमें राज्य सरकार के विभागों एवं राजकीय उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए 18 प्रतिशत, सैनिक, सेवानिवृत सैनिक एवं सेवाकाल के दौरान शहीद सैनिकों के आश्रितों के लिए 10 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 9 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 6 प्रतिशत, निःशक्तजन के लिए 2 प्रतिशत, अधिस्वीकृत पत्राकारों के लिए 2 प्रतिशत एवं अनारक्षित वर्ग के लिए 53 प्रतिशत भूखण्ड आरक्षित किए गए है।
उन्होंने बताया कि आॅनलाइन आवेदन के लिए 400 रूपए शुल्क राशि (जो कि नाॅन रिफन्डेबल है) ली जाएगी। 50 वर्गगज के भूखण्ड के आवेदन के लिए 5 हजार रूपए अमानत राशि, 111.11 वर्गगज के लिए 20 हजार रूपए अमानत राशि, 138.88 वर्गगज के लिए 25 हजार रूपए अमानत राशि एवं 200 वर्गगज के भूखण्ड के लिए 35 हजार रूपए अमानत राशि ली जाएगी।
उन्होंने जानकारी दी कि 50 वर्गगज के लिए वे ही आवेदक पात्रा होंगे जिनकी मासिक आय 10 हजार रूपए है। इसके अलावा शेष सभी आकारों के भूखण्डों के आवेदन के लिए आवेदक की मासिक आय 30 हजार रूपए प्रति माह तक होनी चाहिए।
योजना के बारे में जानकारी के लिए कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव श्री बी.एल.मीणा, उपायुक्त श्रीमती दीप्ति शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

1 thought on “एडीए की पंचशील नगर ई ब्लाॅक योजना का शुभारम्भ”

Comments are closed.

error: Content is protected !!