अवैध देषी शराब के 68 पव्वे जब्त

crime newsपुलिस थाना केकडी में दिनांक 30.07.15 को गोवर्धन लाल उ.नि. मय जाप्ता के दौराने ईलाका गस्त सूचना मिली कि ग्राम उंदरी में पप्पू पुत्र जगन्नाथ खटीक अपने मकान के पीछे बाडे में अनाधिकृत रुप से शराब बेच रहा है आदि सूचना पर गोवर्धन लाल उ.नि. मय जाप्ता के ग्राम उंदरी में पप्पू खटीक के मकान पहुंचे। जंहा पर पप्पू के बारे में तलाष की गई तो अपने मकान के पीछे बाडे के अन्दर से एक प्लास्टिक का कट्टा लेकर भागता नजर आया जो कट्टे को रास्ते में फेंककर भाग गया। जिसका पीछा किया तो अंधेरा का फायदा उठाते हुये झाडियों व बबूलों में होता हुआ भाग गया। सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे को चैक किया गया तो कट्टे में कुल 68 पव्वे देषी शराब के मिले। इस प्रकार पप्पू खटीक का शराब अपने कब्जे में रखकर परिवहन करना बेचना अपराध धारा 19/54 आबकारी अधि0 में आना पाये जाने पर 68 पव्वे देषी शराब बतौर वजह सबूत जब्त कर थाना पर मुकदमा नं0 424/15 धारा 19/54 आबकारी अधि0 में दर्ज किया।

error: Content is protected !!