2 शातिर नकबजन गिरफ्तार, मोटरसाईकिल व लेपटॉप बरामद

a1पुलिस थाना नसीराबाद सदर में चोरी व नकबजनी के अपराधों पर नियन्त्रण एवं बरामदगी के सन्दर्भ में दिये गये निर्देषांे की पालना में थाना नसीराबाद सदर में प्रकरण सख्या 216/2015 धारा 454, 380 भादस व प्रकरण सख्या 246/2015 धारा 454, 380 भादस में चोरी हुए एक लेपटॉप व सोने के कानों के टोपस व सोने के कानों के लांेग व सोने का गले का लॉकिट आदि व अज्ञात अभियुक्तों की सघन तलाष की गई, जिस पर शातिर नकबजन ज्ञानसिंह उर्फ ज्ञाना पुत्र प्रभुसिंह जाति रावत उम्र करीब 24 साल निवासी ग्राम देराठू थाना नसीराबाद सदर, अजमेर व सायरसिंह पुत्र मंगल सिंह जाति रावत उम्र करीब 25 साल निवासी ग्राम जाटिया थाना नसीराबाद सदर अजमेर को बाद पूछताछ गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से वारदातों मंे काम मंे ली गई, मोटर साईकिल हीरो आई स्मार्ट को जप्त की गई व चोरी हुए माल में से लेपटॉप बरामद किया एवं अन्य चोरी गये माल की बरामदगी के प्रयास जारी है। दोनांे प्रकरणों में अ्रज्ञात मुल्जिमानों की तलाष हेतु थाना से एक टीम का गठन कर वारदात में प्रयुक्त आई स्मार्ट मोटरसाईकिल के सन्दर्भ में अजमेर व नसीराबाद के डीलरों से पिछले एक साल में बेची हुई आई स्मार्ट मोटर साईकिलों की सूची प्राप्त कर मोटर साईकिलो के खरीददारो को तलब कर पूछताछ की गई, एंव उनके मोबाईल फोनों की कॉल डिटेल का मिलान करवाया गया, तो सदिग्ध ज्ञानसिंह उर्फ ज्ञाना पुत्र प्रभुसिंह जाति रावत उम्र करीब 24 साल निवासी ग्राम देराठू थाना नसीराबाद सदर, अजमेर का आचरण संदिग्ध पाये जाने पर गहनता से सख्त पूछताछ की गई, तो उक्त ज्ञानसिंह ने बताया कि मैंने अपने साथी सायरसिंह पुत्र मंगल सिंह जाति रावत उम्र करीब 25 साल निवासी ग्राम जाटिया थाना नसीराबाद सदर, अजमेर के साथ मिलकर नसीराबाद व उसके आस-पास के गावांे में दिन मंे मोटरसाईकिल से सूने मकानांे की रैकी करते थे और दिन में जिस घर में कोई व्यक्ति नहीं रहता है, उस घर को निषाना बनाकर चोरी की घटनाएंे करते है जिन्होंने उक्त घटनाएं कारित करना कबूल किया, जिस पर सायर सिंह को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया, अभियुक्तो के कब्जे से चोरी का कुछ माल बरामद किया गया है, एंव शेष माल की बरामदगी के प्रयास जारी है। उक्त दोनों नकबजन मोटर साईकिल पर दिन मे सूने मकानो की रेकी कर मौका देख कर घर मे घुस जाते है, एंव माल चोरी कर मोटर साईकिल से फरार हो जाने के आदि है, एंव चोरी के वक्त मकान मालिक के आ जाने पर उसके साथ मारपीट आदि कर मोटर साईकिल लेकर भागने मे माहिर है, उक्त नकबजनो का पूर्व मे भी विद्युत ट्रान्सफार्मर की चोरी व बलात्कार के प्रकरण में गिरफ्तार होना जानकारी में आया है, दोनो अव्वल दर्जे के शातिर बदमाष नकबजन है। उक्त दोनों नकबजनी की घटनाआंे का ख्ुालासा करने में रामनारायण उप निरीक्षक व कानि अवनीष कुमार, हनुमानलाल, हनुमानराम व जिला सायक्लोन सेल के कानि0 गजराज सिंह का महत्पूर्ण योगदान रहा।

error: Content is protected !!