शेखावत ने वार्ड कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी जन संपर्क किया

s s shekhawatआज दिनांक 8 अगस्त 2015 को वार्ड सं 43 से भा ज पा प्रत्याशी पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने वार्ड कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों के साथ चुनावी जन संपर्क किया । जन संपर्क के दौरान बडी सं में बुज़ुर्गों, महिलाओं एवं युवाओं द्वारा पुष्प माला पहनाकर व ढोल नगाडों के साथ उनका स्वागत किया गया ।

शेखावत ने आज रेलवे गढ्ढा कौलोनी, रेलवे 1 न0 कालोनी, गोल्फ कोर्स रोड, माल रोड कालोनी, जी एल ओ कलोनी रेलवे, फ्रेज़र रोड रेलवे कालोनी, जन संपर्क किया । इस दौरान उनके साथ झलकारी बाई मंडल उपाध्यक्ष बलराज कच्छावा पार्षद भवान खरे, पूर्व पार्षद, सी पी शर्मा, घंश्याम राठौड, सोनू त्यागी, कश्मीर सिंह, अन्नू भाई, विजय सिंह राजावत, रामसिंह, भजन सिंह, विजय, घंश्याम रूप नारायण, रोशन, विजय गढवाल, हेमंत ठोमरे, भूपेन्द्र ठोमरे, विनोद राजपुरोहित, मनोज शर्म, पवन सैनी सहित अन्य क्षेत्र वासी, राम सिंह धानका, विजय धानका, चन्द्रशेखर धानका, ओम प्रकाश चौहान, संजय कश्यप, सुधीर कश्यप, प्रवीण शर्मा, दानिश खान, दिनेश, योगेश कुमार उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!