पुष्कर के आज के समाचार

pushkar news(1)तीर्थ नगरी में हुआ आज दर्दनाक हादसा पवित्र सरोवर में भाई बहन की डूबने से हुई दर्दनाक मोत पूरा पुष्कर हुआ स्तब्ध। मृतक सीकर जिले के रामपुरा लोसल निवासी थे। गत चार दिन में तीन लोगो की सरोवर में डूबने में हो चुकी हे मोंत। (2) तीर्थनगरी पुष्कर में शीघ्र ही बनेगा मोर्डन बस स्टैंड परिवहन और पी डब्ल्यू डी मंत्री युनुस खान ने आज पुष्कर आगमन पर यह बात कही उन्होंने कहा की बरसात से टूटी सडको की भी शीघ्र मरम्मत करवाई जाएगी ।लोगो ने बताया की अजमेर के बस स्टैंड पर पुष्कर की सवारियो को नागोर और बीकानेर की गाड़ी वाले नही बिठाते हे और पुष्कर के बस स्टैंड में नही जाकर सीधी निकल जाने से भी काफी परेशानिया हो रही हे मंत्री जी ने आश्वासन दिया की जी एम से बात कर इसका भी समाधान किया जायेगा। इससे पूर्व अजमेर चुंगी नाके पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मंत्री जी ने नये और मारवाड़ बस स्टैंड का भी निरिक्षण किया। (3)सन्यास आश्रम के पास डिवाइडर के मोड़ पर गलत दिशा से जा रही रोडवेज बस ने मारी कार को टक्कर।
(4) पुष्कर में उमडी श्रदालुओं की भारी भीड़ । (5) पुष्कर में कल से पुराने रंगजी और नये रंगजी मंदिर में सावन के झुलाम्होत्सव शुरू। प्रतिदिन शाम 7 से 10 बजे तक सावन के झूले भरेंगे जिसमे प्रतिदिन भगवान की विभिन्न झांकिया सजाई जाएगी। 15 दिवसीय झुला महोत्सव का समापन 1 सितम्बर को होगा।
(6)कल सावन का तीसरा सोमवार के अवसर पर विभिन्न शिव मंदिरों में होंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम तो वही तीर्थ नगरी में कावडियो का लग रखा हे मेला आज भारी संख्या में दूर दराज से आये कवाड यात्री पवित्र सरोवर का जल भरकर ड़ी जे की धुन पर नाचते गाते कावड ले गए आज रात भर कावड यात्रा चलेगी। (7) लो प्लोर बसे बनी मोंत का सफ़र कबाड़ हो चुकी बसे कही भी तोड़ देती हे दम। यात्री मज़बूरी में अपनी जान जोखिम में डालकर कर रहे हे सफ़र।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!