अजमेर में अपना पूरा जीवन का राजनीती सफ़र दाव पर लगाकर अकेले ही दम पर सामान्य वर्ग के हितो के लिए सरकार से लड़ने वाले लाला बन्ना का कल प्रातः 10 बजे अजमेर चुंगी नाके पर भव्य स्वागत कर कस्बे में भव्य जुलुस निकाला जायेगा इसलिए आप सभी से अनुरोध हे की आप जुलुस में अधिक से अधिक शामिल होकर सामान्य वर्ग के हितो को छिनने वाले सत्ता के लालचियो को बता देवे की अब सामान्य वर्ग जाग चूका हे। अब तुम्हारी छल कपट भ्रष्टाचार की निति नही चलने देंगे इसका जवाब भाइयो इन सत्ता के लालचियो को किसी भी हालत में देना होगा वरना यह इसी प्रकार चल कपट की निति और सत्ता का दुरूपयोग करके सामान्य वर्ग के हितो को छीनते जायेंगे इसलिए आप सभी लाला बन्ना के जुलुस में शामिल होकर उनके कंधे से कन्धा मिलाकर साथ देवे। धन्यवाद।
Anil Parashar
