साथी पुलिसकर्मी के साथ किया दुर्व्यव्यवहार करने पर किया लाईन हाजिर

police logoजिला पुलिस अधीक्षक अजमेर के आदेषानुसार करण सिंह को स्थानान्तरण षिकायतन आधार पर पुलिस थाना दरगाह से पुलिस लाईन अजमेर तुरन्त प्रभाव से किया जाता है यातायात ष्षाखा जिला अजमेर मे विरूद्व करण सिंह थाना दरगाह के सम्बन्द मे षिवराज हेडकानि0 परिवाद पेष किया कि मेरी डयूटी बाटा तिराया थी मेरे साथ कृष्णकान्त कि डयुटी भी मेरे साथ ही थी दो निजी बसे सवारियो से भरकर जीसीए कि तरफ से आयी थी जिनको मेने रोकने का प्रयास किया बसे रूकी नही जिनका पिछा कर इन्दाª स्मारक के पास जाकर रूकवाया तथा वाहनों के पुरे कागजात मांगे इसके दोरान पिछे वाली बस के चालक देवीलाल अपनी गाडी का परमिट प्रस्तुत किया उस वाहन नो इन्टीª का चालान कर दिया आगे वाली गाडी का चालक बिना गाडी का चालान हूये मोका देखकर भाग गया मे उस बस का चालान बनाकर अपनी डयूटी पॉइन्ट पर आया तो वहा पर करण सिंह मुझको कहने लगा कि तुने मेरे गाडी का चालान केसे बनाया तेरे हिम्म्त केसे हो गयी मेरे साथ गाली गलौच करने लगा मेने उसको काफी समझाया और कहने लगा कि मैंने फिर भी कानि0 करणसिंह को कहा कि तुम मेरे विभाग के मुलाजमान हांे आपका यह व्यवहार शोभा नहीं देता। काफि समझाईश के बाद भी काफी गाली-गलौच करता रहा मे तुझे नौकरी करना सिखाउगां गाली गलोच व झुठी षिकायत करने व प्रताडीत करने की धमकी दे रहा था जांच बयान परिवादी षिवराज व होमगार्ड कृष्णकान्त व टोलाराम यातायात निरीक्षक नंे जांच प्राप्त कि दोरान जांच बयान परिवादी मे गाली गलौच व अभदª व्यवहार करने साथी पुलिसकर्मी के साथ व धमकी दी । झुठी षिकायत करने व प्रताडित करने की भी धमकी दी दीवान की षिकायत करायेंगे करणसिहं से पुछताछ कर पुछताछ नोट मे मुर्तिब कर ष्षामिल जांच किया गया मोबाईल नम्बर की टावर लोकेषन एवं सी0डी0आर 0 से होती हे हेडकानि षिवराज अपनी मोटरसाईकिल से उन दोनेा बसो का पिछा किया ओर दोनो का चालान किया उक्त कार्यवाही के पष्चात षिवराज अपनी डयुटी पांेइन्ट पर आ गया ओर षिवराज हेडकानि को करणसिंह ने बस का चालान करने बाबत् उलाहना दिया गाली गलौच कर अभदª व्यवहार किया घटना के बारे मे यातायात निरीक्षक टोलाराम जी को बताने पर कहा कि इस बारे मे दीवानजी से बात करेगें जांच विवेचना मे सम्पूर्ण जांच बयान परिवादी षिवराज हेड कानि व गवाहन ष्कृष्णकान्त होमगार्ड व टोलाराम जी यातायात निरीक्षक व देवीलाल चालक प्राप्त रिकार्ड के अनुसार करणसिंह का बाटा तिराया पर जाना षिवराज के साथ अभदª व्यवहार करना प्रमाणित पाया जाता है । जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर के आदेषानुसार करण सिंह को स्थानान्तरण षिकायतन आधार पर पुलिस थाना दरगाह से पुलिस लाईन अजमेर तुरन्त प्रभाव से किया जाता है ।

error: Content is protected !!