प्रथम चरण में दूसरे दिन हटाये गए विभिन्न अतिक्रमण

beawar samacharब्यावर, 11 सितम्बर। ब्यावर शहर को स्वच्छ एवं अतिक्रमण-मुक्त बनाने के लिए उपखण्ड प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सामूहिक सहयोग से नगर परिषद द्वारा संचालित किये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रथम चरण में दूसरे दिन शुक्रवार को यहां ़ अजमेर रोड़ पर दादीधाम से गिरीराज धर्म कांटा तक अतिक्रमण हटाने एवं सड़क के दोनों किनारों की साफ-सफाई की कार्यवाही अंज़ाम दी गई।
प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम नमित मेहता, तहसीलदार मदन लाल जीनगर एवं आयुक्त नगर परिषद मुरारी लाल वर्मा के दिशा-निर्देशन में रोड़ पर स्थित मकानों व दुकानों सहित अन्य विविध प्रतिष्ठानों द्वारा बिना उचित स्वीकृति के किये गए अतिक्रमणों को हटाने में नगर परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी विजय सिंह चौधरी, अतिक्रमण शाखा के प्रभारी , परिषद के फायर-ग्रुप लीडर माणक बोहरा व ताराचन्द, स्वास्थ्य निरीक्षक भंवर लाल जावा व हरिराम लखन के निर्देशन तथा सुरक्षा के पुख्ता पुलिस इंतज़ामात के संग अतिक्रमण हटाये गए। सफाई कर्मियों ने प्रातः काल सबसे पहले रोड़ पर झाडू़ लगाना शुरू किया, यह कार्यवाही दोपहर एक बजे चली । सफाईकर्मियों ने कंाटेदार व गाजर घास झाड़ियों को सड़क की दोनों साईड को साफ-सुथरा बनाया। अभियान के दौरान प्रशासन को यथेष्ठ सहयोग देने में जन प्रतिनिधियों में उप सभापति सुनील कुमार मून्दड़ा, पार्षद हनुमान सिंह चौधरी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने जन प्रतिनिधियों से जन हित में चलाये जा रहे अभियान में सकारात्मक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। वहीं राधावल्लभ माहेेश्वरी ने सड़क के किनारे काटे जाने वाले अंग्रेजी बम्बूल सामग्री को मुक्तिधाम में जलाने हेतु भिजवाने का सुझाव दिया।
सड़क के किनारों पर अतिक्रमण करने वालों के प्रति गंभीरता रूख अख्तियार करते हुए एसडीएम नमित मेहता एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कहाकि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही बिना किसी पक्षपात के एवं आमजन के हितार्थ अंज़ाम दी जारही है। सड़क के मध्य बिन्दू से 50 फीट की रेंज में आरहे निर्माण व अतिक्रमण हटाये जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से प्रशासन को अतिक्रमण मुक्त व्यवस्था बनाने में सहयोगी बनने पर बल दिया। अभियान दौरान सेन्टर एकेडमी सीनियर स्कूल , विद्युत निगम(जीएसएस) के पास स्थित दुकानों व भवनों के आगे बने ओटी, रेम व चबूतरे, सीढ़िया, ध्वस्त की गई। गजानन्द ग्लास एण्ड सैनेट्रीवेयर्स के पास स्वयंही लोग अतिक्रमण हटाने में आगे आएं। गणेश टिम्बर के पास झाड़ियां हटायी गई। ज्वाला इण्डेन के समीप रोड़ पर पानीकी प्याऊ संचालित करने वाले व्यक्ति एसडीओ की समझाईश पर इसे स्वतःही पीछेकी ओर हटाने में जुटगए। आदर्श गौड़ ब्रह्मचर्याश्रम , कन्नू ओटो सेन्टर , देवड़ा फलोर, गणपति नमकीन व गणपति इंजिनियरिंग के सामने वर्षेंा से रोड़ पर आवागमन में बाधक बने अंग्रेजी बम्बूलों को हटाने में अतिक्रमण निरोधी दल को खासी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन अन्ततः यहां पांच-सात ऐसे बाधक बम्बूलों को तीन जेसीबी द्वारा हटा ही लिया गया। अजमेर रोड़ पीएचईडी चौराहें के सामने भी बाधक बने झाड़ीदार बम्बूलों को हटाया गया। पुराने चुंगी नाके पास वर्षाे से सड़क के किनारे होरखे स्थायी अतिक्रमणों को एसडीओ , तहसीलदार व आयुक्त नगर परिषद ने अवलोकन बाद ध्वस्त करने का आदेश दिया और इसे ध्वस्त कर दिया गया। यादव इलेक्ट्रिकल्स के समीप बाहर सड़क पर किये गए टाइल्स व पानी हौज़ व गेट व दीवार बनाकर कियेगए अतिक्रमण हटाये गए। अजमेर रोड़ पर एक पत्थर पीसने की फैक्ट्री के मालिक द्वारा सडक की ज़द में बनाये गए मुख्य प्रवेश द्वार को हटवा दिया गया। कृषि कार्यालय के समीपवर्ती क्षेत्रा में रोड़ पर राज निशान कार, गणेश ट्रेडर्स के बाहर व भंसाली उद्योग के द्वारा किये गए अतिक्रमणों के प्रति प्रशासन गंभीर नज़र आया तथा संबंधित अतिक्रर्मियों को निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया गया। लघु उद्योग संघ कार्यालय के समीप टाटा मोटर्स के नज़दीक आवागमन में बाधक अतिक्रमणों को हटवाने की कार्यवाही की गई। रीको ऐरिया में खत्राी बॉल मिल्स के समीप सालों से खड़ी एक खटारा बडे़ वाहन को हटाने केलिए संबंधित व्यक्ति को एसडीएम व आयुक्त द्वारा हिदायत दी गई। गिरीराज धर्म कांटे के सामने मुख्य रोड़ पर भारी तादाद में मिट्टी बेड़ा आदि डालकर किये गए अतिक्रमण के प्रशासन ने गंभीरता से लिया तथा तीनों जीसीबी व ट्रेक्टरों के ज़रिये इसे जनहित में शीघ्रातिशीघ्र हटाने की जरूरत समझी गई।

error: Content is protected !!