अजमेर/ गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कालानीधी रास रासेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का महारास उत्सव बड़ी धूमधाम से राजहंस वाटिका में आयोजित किया गया। सखा परिवार के उमेश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर श्री कृष्ण के गीतों पर आधारित अन्ताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं सभी सदस्यों ने परिवार सहित महारास नृत्य कर विभोर कर दिया। इस अवसर पर श्री विमल गर्ग ने शरद उत्सव पर आधारित भजनों की प्रस्तुति भी दी।
महारास उत्सव में सखा परिवार के ओम प्रकाश मंगल, श्री किशनचन्द बंसल, श्री उमेश गर्ग, श्री पवन फतेहपुरिया, अशोक पंसारी, अनिल गर्ग, श्रीमती उर्मिला गनेड़ीवाल, अशोक अग्रवाल, सुशील गोयल, अशोक टांग, हनुमान श्रीया, बेणीगोपाल, गनेड़ीवाल, रातरन छापरवाल, घनश्याम गर्ग, गोकुल अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण गनेड़ीवाल, शंकर लाल बंसल, लक्ष्मीनारायण हटुका, सत्यनारायण पालड़ीवाल, रमेश मित्तल, श्याम सुन्दर बंसल, डा विष्णु चैधरी सहित अनेक रसिक भक्त उपस्थित थे।
उपरोक्त उत्सव में नृत्यांगना अर्जिता बंसल ने महारास की प्रस्तुतति दी एवं गुजराती समाज के श्री रमेश सोवी ने परिवार सहित उत्सव में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन उमेश गर्ग एवं पवन फतेहपुरिया ने किया एवं उत्सव के संयोजक ईश्वर चन्द्र अग्रवाल, हनुमान श्रीया, अनिल गर्ग एवं अशोक टांक रहे।
उमेश गर्ग
मो. 9829793705