60 लाख की अवैधषराब सहित दो मुल्जिम गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषन मे चलाये जा रहै अवैध तस्करो के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस थाना नसीराबाद सदर की मुस्तैदी व अपने मुखबीर तंत्र के तहत थानाधिकारी रामचन्द्र पु.नि. को प्राप्त मुखबीर ईतला कि एक ट्रक (कन्टीनर) नम्बर भ्त् 55 ड 7019 बन्द बोडी का जो जयुपर की तरफ से आ रहा है, जो महाराष्ट्र की तरफ जायेगा, जो नेषनल परमिट रंग का 12 चक्का ट्रक कन्टीनर बॉडी है, जिसमे भारी मात्रा मे पंजाब निर्मित अवैध अग्रेजी शराब भरी हुई है, जिसको दो कुख्यात तस्कर पंजाब से गुजरात लेकर जा रहे है, राष्ट्रीय राजमार्ग सख्या 79 पर नाकाबन्दी की जाये तो अवैध ष्षराब तस्कर ष्षराब सहित पकड में आ सकते है, आदि ईतला पर श्री मदनलाल उ.नि. मय जाप्ता को रवाना किया गया। जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग सख्या 79 पर पुलिस चौकी झडवासा के सामने जयपुर से उदयपुर की तरफ जाने वाले लेन पर उप निरिक्षक मदनलाल मय नेतराम, महेन्द्र, सुभाष ,जीवणराम , राजेन्द्र , हनुमान, किषनलाल मय जीप सरकारी के नाकाबन्दी की गई, तो एक बन्द बॉडी ट्रक (कन्टीनर) नम्बर भ्त् 55 ड 7019 जयपुर की तरफ से आता नजर आया, जिसको पुलिस पार्टी द्वारा रूकवाया गया तो कन्टेनर चालक ने रोकने में आनाकानी करी जिस पर बामुष्किल पुलिस पार्टी द्वारा कन्टेनर को रूकवाया जाकर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो अपना नाम हरप्रीतसिह उर्फ विक्की पुत्र हरजीतसिह जाति सिक्ख उम्र 38 साल निवासी मकान नम्बर 65 गली नम्बर 3 हेबोवाल पुलिस थाना हेबोवाल जिला लुधियाना पंजाब का होना बताया व खलासी सीट पर बैठे व्यक्ति से अपना नाम पता पूछा तो अपना नाम रमनदीपसिह उर्फ रवि पुत्र बलवंतसिह जाति सिक्ख उम्र 22 साल निवासी इयाली पुलिस थाना हेबोवाल जिला लुधियाना पंजाब होना बताया। जिनसे कन्टेनर मे भरे माल के बारे मे पूछा तो कन्टेनर में एप्पल का जूस भरा होना बताया जिनको मुखबीर ईत्तला से सूचित कर कन्टेनर को चैक कराने बाबत बताया तो कहा कि कस्टम अधिकारी से बात किजिये और उनके कहने पर ही कन्टेनर का लॉक खोला जायेगा, और कन्टीनर में कस्टम का ही माल भरा हुआ है ऐसी बाते कहकर अपना रोब दिखाने लगे एवं कन्टेनर को चैक कराने में काफी आनाकानी करने लगे। बल्कि मुखबीर की ईत्तला पुख्ता होने पर पुलिस पार्टी द्वारा तस्करों से तस्करी के राज खुलवाने के तरीके से पेष आने पर घबरा गये और कन्टेनर में षराब होना बताया जिस पर कन्टीनर को खोल कर चैक किया तो कन्टीनर में भारी मात्रा में पंजाब निर्मित षराब भरी हुई मिली तथा हाईवे पर वाहनों का आवागमन अधिक होने से ट्रक (कन्टीनर) में भरी ष्षराब को चैक करने में आवागमन बाधित होने पर पास में स्थित पुलिस चौकी झडवासा परिसर में उक्त कन्टीनर को ले जाकर पूर्णतया चैक किया तो कन्टेनर के अन्दर पंजाब निर्मित अग्रेजी शराब के भारी मात्रा मे विभिन्न ब्रॉण्ड के कार्टून भरे हुऐ पाये गये, जिस पर कार्टूनो को चैक कर गिना गया, तो ट्रक (कन्टीनर) मे रॉयल स्टेग व्हिस्की की बोतल व पव्वों के 240 कार्टून, मैक्डोवल व्हिस्की की बोतलों व पव्वों के 590 कार्टून व बेगपाईपर व्हिस्कीके पव्वों के 85 कार्टून व ऑफिसर च्वाईस व्हिस्की के 75 कार्टून इस प्रकार कुल 990 कार्टून भरे हुये पाये गये जिनकी बाजार कीमत करीब 60 लाख रूपये है, अभियुक्तों ने षराब को पंजाब से भरकर महाराष्ट्र ले जाने बाबत बताया। अभियुक्तों से शराब लाने व ले जाने व सहयोगियो के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है आदि कार्यवाही पर प्रकरण सख्या 360/2015 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

पुलिस थाना नसीराबाद सदर अजमेर द्वारा अवैध षराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही कर आबकारी विभाग को उपलब्ध कराया भारी राजस्व
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषन मे चलाये जा रहै अवैध षराब तस्करी के अभियान के तहत पुलिस थाना नसीराबाद सदर की मुस्तैदी व अपने मुखबीर तंत्र के तहत भारी मात्रा मे पंजाब व हरियाणा निर्मित अवैध शराब की गुजरात व महाराष्ट्र के लिये राष्ट्रीय राजमार्ग सख्या 79 से होने वाली तस्करी पर अंकुष लगाते हुये भारी मात्रा में षराब से भरे ट्रक, कन्टीनर व लग्जरी कारे आदि को जप्त कर भारी मात्रा में अवैध षराब की जप्ती की जारही है जिससे राजस्थान आबकारी विभाग को भारी मात्रा में राजस्व का लाभ हो रहा है। जिसके तहत पुलिस थाना नसीराबाद सदर पर वर्तमान में आबकारी के निस्तारणषुदा प्रकरणों में जप्त 14 बडे ट्रक व 4 लग्जरी कारों को आबकारी विभाग द्वारा निलामी की कार्यवाही की जा रही है। जिससे राजस्थान आबकारी विभाग को करीब 1 करोड 50 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त होगा एवं उक्त कार्यवाहियों में जप्त अवैध षराब अनुमानित कीमत करीब 3 करोड 50 लाख रूपये के राजस्व का फायदा पहुॅचाया गया है एवं निरन्तर अवैध षराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही जारी है।

देशी शराब सहित एक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के तहत पुलिस थाना अलवरगेट मे है0कानि0 विनोद कुमार मय सज्जन सिंह , प्रकाश चन्द ,हरिराम के इलाका गश्त व जरायम कन्ट्रोल हेतु थाना अलवर गेट से रवाना होकर गश्त करता हुआ धोला भाटा चौराहा पर पहुॅचे जहॉ पर मुखबीर ने हैका विनोद कुमार को सूचना दी कि करण सिंह उर्फ कन्नू नाम का एक व्यक्ति जो चौखाने की सफेद हाफ बाजू की शर्ट व खाकी पेन्ट व सिर पर सफेद बाल वाला व्यक्ति राबडियां मौहल्ले के पास रोड पर सफेद प्लास्टिक के कट्टे में देशी शराब पव्वे रखकर ग्राहकों को बेच रहा है। तुरन्त दबिश दी जावे तो पकड में आ सकता है। मुखबीर की सूचना विश्वसनीय होने पर हैका ने हमराही जाप्ता को मुखबीर की सूचना से अवगत कराकर कार्यवाही हेतु दो स्वतंत्र गवाह तलब कर लाने के लिए सज्जन सिंह कोे रवाना किया जिसने कुछ समय बाद वापस आकर बताया कि कोर्ट, पुलिस के चक्कर में नहीं पड़ने व स्थानीय मामला होने से कोई गवाह नहीं मिला जिस पर हमराही जाप्ता में से, सज्जन सिंह ,प्रकाश चन्द को गवाह मामूर कर हैका मय हमराही जाप्ता के धोला भाटा से रवाना होकर मुखबीर के बताये अनुसार राबडिया मौहल्ले के नुक्कड पर पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति मुताबिक हुलिया मुखबीर के अपने हाथमें एक सफंेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा लिये हुये खडा नजर आया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसको हैका 150 व हमराही जाप्ता ने घेरा देकर पकड़ा व नाम पता पूछा तो अपना नाम करण सिंह उर्फ कन्नू पुत्र स्व राजाराम जाति-कोली उम्र 48 वर्ष, निवासी भूरसिंह कोली के मकान में किरायेदार, रामदेव मन्दिर वाली गली, अशोक नगर भट्टा, अलवर गेट, अजमेर का होना बताया उक्त व्यक्ति के हाथ में लिये सफेद कट्टे के बारे में पूछा तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं देने पर प्लास्टिक के कट्टे को कब्जे पुलिस में लेकर हमराह जाप्ता के समक्ष चैक किया तो कट्टे में देशी मदिरा सादा के 55 पव्वे, प्रत्येक पव्वा 40 यू.पी. क्षमता 180 एम.एल, जिनके लाल ढक्कन व ढक्कन पर राजस्थान स्टेट गंगानगर सुगर मिल्स लि. लिखा हुआ मिला जिस पर करण सिंह उर्फ कन्नू गिरफ्तार किया गया व प्रकरण सख्या 286/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

शराब बेचने वाला एचएस गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज पर दर्ज मु0न0 240/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दिनांक 12.10.15 को मौके से पुलिस को देखकर भागा हुआ शराब बेचने का अपराधी एंव थाना का एचएस अपराधी श्रवण सांसी उर्फ अषोक पुत्र दौलत सांसी उम्र 33 साल जाति सांसी निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को उक्त प्रकरण मे गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मे पेष किया गया।

सूने पडे मकानो में ताला तोडकर चोरी करने वाला सांसी गिरोह का एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय अजमेर द्धारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियो की धरपाकड हेतु चलाये गया अभियान के दौरान पुलिस थाना क्रियचयनगंज मे थाना का प्रकरण संख्या 331/2015 धारा 457, 380 भादस की वारदात का खुलासा कर प्रकरण में मुल्जिम विनोद उर्फ टेणी पुत्र कालू उर्फ लखन जाति सांसी उम्र 19 साल निवासी सरकारी स्कुल के पिछे भगवान गंज थाना रामगंज अजमेर को गिरफतार किया जाकर अनुसंधान जारी है कई वारदात ओर खुलने की संभावना है।
परिवादी नारायण प्रसाद माथूर पुत्र सुखदेव जाति कायस्त निवासी हनुमान विहार बीके कॉल नगर अजमेर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 11.7.2015 से 13.7.2015 के मध्य हम पूरा परिवार जोधपुर गये थे आज आकर देखा तो मकान के ताले टूटे हुये मिले जिसमे सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी हो गये है। जिस पर प्रकरण दर्ज कर तलास माल मुल्जिमान किया गया व वारदात करने वाले सांसी गिरोह का खुलासा कर उक्त गिरोह अन्य सदस्यें पूर्व में सूमन एवं मंजू सांसी निवासी सांसी बस्ती को गिरफ्तार किया गया ।

बाडे में रखे सुख्ेा चारे में आग
पुलिस पहुची मौके पर कोई जनहानि नही
पुलिस थाना बोराडा मे ग्राम सरवर से जरिये टेलीफोन सूचना मिली की गांव के मध्य में स्थित बाडों में रखे सुख्ेा चारे में आग लग गई है। जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता मय जीप सरकारी के मौके पर पहुॅचा। व फायर बिग्रेड कन्ट्रोल रूम पर फोन किया गया, जिस पर दो दमकल किषनगढ से व एक अजमेर से आई। तथा मौके पर से औरतो, बच्चों व मवेषीयों केा दूर किया गया। तथा गांव वालो की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है। नुकसान का आकलन अभीतक लग नहीे पाया है। तथा किसी प्रकार की जन हानि की सूचना नही है। वृत्ताधिकारी महोदय वृत्त किषनगढ भी मय जाब्ता के व तहसीलदार साहब भी मौके पर पधारे।

चुनाई पत्थर का अवैध परिवहन करने पर ट्रेक्टर ट्रोली मय चुनाई पत्थर जप्त व तीन व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अभियान ग्रीन हण्ट के दौरान पुलिस थाना मसुदा मे प्रार्थी नवीन अजमेरा पुत्र भंवरलाल जाति महाजन निवासी पहुंना थाना राषमी जिला चितौड़गढ हाल खनि.कार्यादेषक प्रथम खनिज विभाग ब्यावर द्वारा मय पुलिस जाप्ता की इमदाद से अवैध खनिज की चैंकिंग करते समय बिना रवन्ना /रसीद के अवैध चुनाई पत्थर मय ट्रेक्टर मय ट्रोली को जप्त किया व मुल्जिम 1.जाकिर पुत्र जवरी जाति मेरात मुसलमान उम्र 30 साल निवासी षिवपुरी थाना मसूदा 2. शंकर पुत्र चमन जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी काषीपुरा थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर 3. विजयसिंह पुत्र बलदेवसिंह जाति रावत निवासी कालाडंूगर थाना मसूदा जिला अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण सं. 250 /15 धारा 379 आई पी सी व 21/4 एम एम आर डी एक्ट में दर्ज किया जाकर मन थानाधिकारी भवानी सिंह द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है

हत्या के प्रयास का मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना बान्दरसिंदरी मे थाना के मु0नं0 54/15 धारा 147,148,149,447,323,341,307 भादस में फरार मुलजिम नन्दाराम पुत्र नौरत जाति जाट उम्र 40 साल निवासी टोलामाल थाना किशनगढ जिला अजमेर खिलाफ जुर्म धारा 147,148,149,323,341,447,307 भादस का जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर अब तक मुलजिम नन्दाराम की तलाश जारी रही। मुलजिम मौके से फरार चल रहा था, जिसकी थानाधिकारी शिवराजसिंह चौधरी को जरिये मुखबीर ईत्तला मिलने पर थाना हाजा से शंकरसिंह खोजी व रामेश्वर के सहयोग से ग्राम तोलामाल में दबिश दी जाकर मुलजिम नन्दाराम को थानाधिकारी द्वारा गिरफ्तार किया गया। प्रकरण हाजा में मुलजिम से तफतीश जारी है। मुलजिम को नियमानुसार बाद तफतीष पेश न्यायालय किया जायेगा।
ग्राम डींडवाड़ा में विवादीत जमीन को लेकर दिनंाक 03.07.15 को थाना हाजा पर दोनों पार्टीयों द्वारा क्रोस मुकदमा दर्ज हुआ था। विवाद के दौरान हंगामीदेवी की मौके पर मृत्यु हो गई थी।

युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार के जुर्म में गिरफ्तार
पुलिस थाना आदर्षनगर पर एक युवती ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट दी की कौशल राज नामक एक लडका जो उसके साथ ही एक की कम्पनी मे काम करता था एंव आदर्शनगर में जिस मकान मे वह किराये से रहती थी वही पर किराये से रहता था। उक्त लडके ने शादी का झांसा देकर पीडिता के साथ शारिरीक संबध बनाये एंव गर्भवती होने पर गर्भपात करवा दिया व अब शादी करने से इंकार कर दिया। आदि पर थाना आदर्शनगर पर मु.न. 264/15 दिनांक 17.10.15 दर्ज कर जांच शुरू कर दिनांक 25.10.15 को अभियुक्त कौशल राज को गिरफतार कर दिनांक 26.10.15 को न्यायालय मे पेश किया जिसको मजिस्ट्रेट साहब के आदेश जे.सी भेजा गया।

ध्वनि प्रदुषण का प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना केकडी मे रामसिंह हैड कानि0 जाप्ता के गस्त एंव जरायम कंट्रोल के दौरान कृषि मण्डी केकडी के पास जयपुर रोड की तरफ एक ट्रेक्टर चालक रामराज पुत्र गोपाल जाट उम्र 35 साल निवासी नायकी थाना केकडी जिला अजमेर द्वारा अपने ट्रेक्टर में टेप व स्पीकर द्वारा तेज आवाज में गाने बजाते हुये आया। जिसको रुकवाकर तेज आवाज में गाने बजाने बाबत लाईसेंस मांगा तो नहीं होना बताया। जिसका उक्त कृत्य धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में आना पाये जाने पर गिरफतार किया गया। टेप व स्पीकर बतौर वजह सबूत जब्त किये जाकर हमराह ले वापसी थाना पर मुकदमा नं0 595/15 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में दर्ज किया गया।

अवैध शराब बेचने वाला फरार मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना पुष्कर मे गणपतलाल सउनि मय जाप्ता ने दौराने गश्त अभियुक्त हेमराज सांसी के मकान से 37 पव्वे देशी शराब बरामद किये थे। इस दौरान अभियुक्त हेमराज मौका देखकर फरार हो गया था। आदि रिपोर्ट पर मु0नं0 253/2015 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज कर अनुसंधान किया गया। तथा आज दिनांक 26.10.15 को अनुसंधान अधिकारी भवानीसिह सउनि ने फरार अभियुक्त हेमराज पुत्र कालूराम जाति सांसी उम्र 31 साल निवासी देवनगर रोड सांसी बस्ती पुष्कर जिला अजमेर को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया। जहां से अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया है।
दिनांक 12.10.15 को डूंगरमल सउनि मय जाप्ता ने दौराने गश्त कडैल तिराया तिलोरा के पास अभियुक्त हेमसिह की दुकान के बाहर से 45 पव्वे देशी शराब पव्वे बरामद किये थे। इस दौरान अभियुक्त हेमसिह मौका देखकर फरार हो गया था। जिसे बीट देवराज ने पहचान लिया। आदि रिपोर्ट पर मु0नं0 263/2015 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज कर अनुसंधान किया गया तथा आज दिनांक 26.10.15 को अनुसंधान अधिकारी भवानीसिह सउनि ने फरार अभियुक्त हेमसिह पुत्र रतनाराम जाति रावत उम्र 35 साल निवासी तिलोरा पुलिस थाना पुष्कर जिला अजमेर को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया। जहां से अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया है।

लूटपाट करने वाली गैंग व उसका सरगना सुरेन्द्र सिंह उर्फ बन्ना गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार थाना क्षैत्र में होने वाले सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के सम्बन्ध में पुलिस थाना मांगलियावास मे मुखबीर से सूचना मिली कि सराधना पुलिया के नीचे अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह उर्फ बन्ना अपने साथियों के साथ खडा है। तथा कहीं भागने की फिराक में है। जिसको पुलिस टीम थानाधिकारी पारसमल उ.नि., नन्दकिषोर सिंह श्री विरेन्द्र सिंह, श्री सुरेष, श्री सतपाल पुलिस थाना मांगलियावास द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंच कर अभियुक्तगण 1. सुरेन्द्र सिंह उर्फ बन्ना पुत्र श्री कम्मा सिंह जाति रावत उम्र 27 साल निवासी खानपुरा थाना रामगंज जिला अजमेर 2. अर्जुनसिंह उर्फ आलू पुत्र श्री मोहन सिंह जाति रावत उम्र 24 साल निवासी नयां बडगांव थाना आदर्षनगर जिला अजमेर 3. सोनू रावत पुत्र श्री कैलाष चन्द जाति रावत उम्र 19 साल निवासी नयां बडगांव थाना आदर्षनगर जिला अजमेर को हिरासत में लिया गया। तथा मु.नं. 186/15 धारा 394 ता.हि. में समय 6.00 पी.एम. पर बापर्दा गिरफतार किया गया। मुल्जिमानों द्वारा दिनांक 21.10.2015 को ग्राम कोटाज व केसरपुरा के बीच रास्ते में महिला को रोककर मारपीट कर करीबन 1.5 लाख रूपये के जेवरात छीनकर भाग गये थे। जिस पर पुलिस थाना मांगलियावास द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त दीपक उर्फ दीपू पुत्र सायरसिह रावत निवासी नया बडगॉव थाना आदर्षनगर जिला अजमेर को पूर्व में मौके पर ही गिरफतार कर लिया गया था। तथा प्रकरण में षेष मुल्जिमान घटना के बाद से ही पुष्कर, अजमेर में जगह-जगह फरारी काटते रहें। आज दिनांक 26.10.2015 को समय 6.00 पी.एम. पर प्रकरण में षेष मुल्जिमान 1. सुरेन्द्र सिंह उर्फ बन्ना 2. अर्जुनसिंह उर्फ आलू 3. सोनू रावत को बाद गिरफतार कर बापर्दा रखा गया है। अभियुक्तगणों पिछले कई सालों से ईलाके में मारपीट लूटपाट करने के आदी रहे है। तथा थाना रामगंज व आदर्षनगर में इनके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उक्त गैंग का सरगना अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह उर्फ बन्ना है जो पूर्व में मांगलियावास में अपने साथियों के साथ नसीराबाद रोड पर कुमावत पेट्रोल पर लूटपाट कर चुके है।

मिषन मदमस्त मे 67 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, पुष्कर 1, जवाजा 1, रामगंज 2, ब्यावर सिटी 4, कियानगढ 3, भिनाय 2, मदनगंज 1, कोतवाली 1, सिविल लाईन 2, दरगाह 1, कुल 18, 510 कि कार्यवाही में थाना रूपनगढ 1, जवाजा 2, मसुदा 2, किशनगढ 2, भिनाय 3, कुल 10, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, पुष्कर 2, रामगंज 1, ब्यावर सिटी 3, किषनगढ 4, सिविल लाईन 1, कुल 11, ,अन्य पुलिस एक्ट मे थाना,, श्रीनगर 2, क्लॉक टावर 2, बान्दरसिंदरी 2, मदनगंज 1, कुल’07 , 207 पुलिस एक्ट मे कुल

षांति भंग मे, 21 ,गिरफ्तार
थाना, जवाजा 2, सावर 1, रामगंज 1, मसुदा 2, क्लॉक टावर 1, क्रिष्चयनगंज 6, नसीराबाद सीटी 3, ब्यावर सिटी 4, कुल 19
19/54 राज. आबकारी अधिनियम मे थाना, अलवरगेट 1, रामगंज 1, कुल 02

error: Content is protected !!