कीटनाषक दवाई छिडकने से एक व्यक्ति की मृत्यु

crime newsपुलिस थाना मसुदा में कचरू पुत्र श्री पन्नालाल जाति जाट उम्र 50 साल निवासी किषनपुरा हडेडा थाना मसूदा अजमेर ने बमुकाम चीरघर सी एच सी मसूदा पर पेष कि मेरे काका का लडका भाई सांवर लाल अपने कुए पर फसल में दवाई छिडक रहा था। दिन में करीब 4 बजे दवाई की गैस अचानक सिर में चढ जाने से चक्कर आकर नीचे गिर गया फिर सांवर लाल को सी एच सी मसूदा लाया गया। दौराने ईलाज सांवर लाल की मृत्यु हो गई। आदि रिपोर्ट पर मृतक का पंचायतनामा मुर्तिब कर पोस्टमार्टम करवाया जाकर अंतिम संस्कार हेतु मृतका के परिजनों को लाष सुर्पुद की बाद कार्यवाही के मर्ग नं 38/15 धारा 174 सी आर पी सी में दर्ज कर जांच श्री मान सिंह हैडकानि. 24 द्वारा की जा रही है।

मारपीट का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना पीसांगन में कानाराम पुत्र श्री नैनूसिंह जाति रावत उम्र 32 साल निवासी शिवपुरा थाना पीसांगन जिला अजमेर ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की दिनांक 22.11.15 केा हुक्मा पुत्र श्री राजू रावत निवासी षिवपुरा थाना पीसांगन ने मेरे पुत्र का रास्त रोककर मारपीट की आदि पर मुकदमा न 175/15 धारा 323,341 भादस में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

शांती भंग के आरोप में 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देशो की पालना मे श्री दिनेश कुमार जीवनानी थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया दिनांक 23.11.15 को श्री कुन्दन सिह हैका डयूटी ऑफिसार को दौराने गश्त पुलिस कन्टोल रूम से सूचना प्राप्त हुई , की 9 नम्बर पेटोल पम्प के पास टोरेण्टो समारोह स्थल के पास कुछ व्यक्ति आपस मे लडाई झगडा कर शान्ति भंग कर रहे है जिस पर श्री कुन्दन सिह हैका मय हमराही जाप्ता के मौके पर पहुचा तो उपरोक्त चारो व्यक्ति आपस के गुत्थम गुत्था होकर झगड रहे थे झगडने का कारण पूछा तो चारो व्यक्ति ईनाम की राशि को लेकर आपस मे गाली गलौंच कर माथा फौडी करने पर उतारू हो रहे थे और एक दूसरे को पोश पोश गालियॉ निकालते हुऐ जान से मारने व मरने पर उतारू होते रहे जिन्हे मन् हैका हमराह जाप्ता के काफी समझाईश की मगर नही माने ओर चारो आपस मे एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू होकर आगे भी देखलेने की एलानियॉ धमकी देते रहे जिनका यह फैल अपराध धारा 151 सीआरपीसी की हद को पहुचने पर मौके पर ही चारो व्यक्तियो को अपने सवैधानिक अधिकारो से अवगत कराते हुऐ तथा 151 सीआरपीसी के जुर्म से आगाह कर मौके पर ही समय रहते गिरफतार किया गया, यदि उक्त चारो व्यक्तियो को मौके पर गिरफतार नही करते तो अवश्य ही कोई संगीन अपराध मारपीट कर गुजरते गिरफतार शुदा चारो गैरसायलान 1.श्री रफीक पुत्र नौरत उम्र 19 साल जाति काठात 2.श्री हनुमान मेघवंशी पुत्र गणपत मेघवंशी उम्र 19 साल जाति मेघवंशी 3.श्री दिलीप भाट पुत्र श्री बाबूलाल उम्र 22 साल जाति भाट समस्त निवासी गण कच्ची बस्ती श्मशान घाट के पास छतरी योजना क्रिश्चयनगंज जिला-अजमेर 4.श्री नवीन कुमार पुत्र श्री मोहनलाल उम्र 25 साल जाति मेघवंशी निवासी जवाहर जादूगर कॉलोनी सेन्ट जोसेफ के पीछे अलवरगेट अजमेरको लेकर थाना आया, हालात श्रीमान थानाधिकारी को निवेदन किये मन् थानाधिकारी द्वारा हालात तस्दीक किये गये तो सही पाये गये चारो व्यक्ति आवेश मे थे।
पुलिस थाना सरवाड में 1 कालू पुत्र मोती लाल भांभी, 2. गिरराज पुत्र कालूराम उम्र 35 साल , 3. महेष पुत्र कालूराम उम्र 26साल , 4रूपनारायण पुत्र कालूराम उम्र 21 साल , 5 तेजमल पुत्र कालूराम उम्र 19 साल , 6 रामदेव पुत्र धन्ना जी उम्र 60 साल , बाबूालाल पुत्र धन्ना उम्र 30 साल , मंगल पुत्र धन्ना उम्र 25 साल , सत्यनारायण पुत्र धन्ना उम्र 24 साल , प्रेमचन्द पुत्र रामदेव जाति माली उम्र 25 साल निवासी खीरीयां गेट सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना बान्दरसिदंरी में कानाराम पुत्र श्री रामदेव जाति जाट निवासी हरमाड़ा थाना बान्दरसिंदरी ने जरिये टेलीफोन इत्तला दी कि मेरे लड़के हनुमान का ईल्लाज वाईएनएच किषनगढ़ में चल रहा है। मैं किसी कार्य से घर पर आया तो गांव के आषाराम, रामलाल, नन्दाराम, हरीराम मेरे को गाली गलौच व मारपीट करने की कौषिष कर रहे है आप तुरन्त आयो। आदि ईत्तला पर थाना हाजा से सउनि0 श्री मोड़सिंह व कानि0 595 श्री कानाराम मय जीप सरकारी चालक राजेन्द्र कानि0 1782 के वास्ते कार्यवाही हेतु मुताबिक सूचना रवाना होकर ग्राम हरमाड़ा पहुॅचे, जहां परिवादी उपस्थित मिला। सउनि0 द्वारा परिवादी से टेलीफोन द्वारा दी गई ईत्तला के बारे में पूछताछ की जा रही थी। तब परिवादी ने बताया कि रात को मेरे लड़के के साथ इन्होने मारपीट की है जिस पर वो वाईएनएच किषनगढ़ में भर्ती है। मैं वहां से घर पर किसी काम से आया तो ये लोग मुझे धमकी देने लगे। उक्त पूछताछ के दौरान ही गैर सायल 1. श्री आशाराम पुत्र रामाकिषन जाति जाट उम्र 33 साल निवासी हरमाड़ा थाना बान्दरसिंदरी, अजमेर 2. श्री रामलाल पुत्र रामाकिषन जाति जाट उम्र 45 साल निवासी हरमाड़ा थाना बान्दरसिंदरी, अजमेर 3. श्री नन्दाराम पुत्र रामनारायण जाति जाट उम्र 35 साल थाना बान्दरसिंदरी, जिला अजमेर 4. श्री हरीराम पुत्र रामनारायण जाति जाट उम्र 31 साल निवासी हरमाड़ा थाना बान्दरसिंदरी आवेष में आकर मरने मारने पर उतारू हो गये। काफी देर तक समझाने के बावजूद भी नहीं समझने पर मौके पर ही गवाहान के समक्ष धारा 151 सीआरपीसी में अदम अदकाल गिरफतार किया जाकर थाना लाया गया। अगर उक्त गैर सायलों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो काबिल दस्तन्दाजी जुर्म कर गुजरते।

जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में मुकदमा नं. 316/15 धारा 13 आरपीजीओ मे मुल्जिम 1 मनीष पुत्र कैलाष जाति ब्राहम्ण उम्र 26 साल निवासी फतेहगढ थाना सरवाड , 2. राजेष पुत्र सत्यनारायण जति ब्राहमण उम्र 35 साल निवासी फतेंहगढ थाना सरवाड , 3. अरविन्द पुत्र महावीर उम्र 26 साल निवासी फतेहगढ थाना सरवाड को गिरफतार किया गया व कुल राषि 2160 रूपये जप्त किये गये।

टेम्पो चालक ने मोटरसाईकिल चालक के मारी टक्कर, मोटरसाईकिल चालक घायल
पुलिस थाना रामगंज में एफसीआई गोदाम मे आज दिनांक 24.11.15 को समय 5.30 ए.एम. पर टेम्पो नम्बर आर जे 01 जीबी 2246 के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाकर मोटरसाईकिल नम्बर आर जे 01 2595 के टक्कर मार दी जिससे मोटरसाईकिल चालक मोनू के चोटे आने से से घायल हो गया जिस पर प्रार्थी श्री हीरा सिंह पुत्र श्री भैरू जाति रावत निवासी ग्राम आम्बा मसीनियां अजमेर की रिपोर्ट पर मु0न0 261/15 धारा 279,337 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

मिषन मदमस्त मे, 80,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, रूपनगढ 1, जवाजा 1, मसुदा 2, अलवरगेट 1, सिविल लाईन 1, आदर्षनगर 3, कोतवाली 1, गांधीनगर 1, कुल 11, 510 की कार्यावाही में थाना रूपनगढ 3, जवाजा 2, श्रीनगर 1, नसीराबाद सदर 1, कुल,07, 60, पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना क्लॉक टावर 3, सिविल लाईन 3, आदर्षनगर 2, मदनगंज 5, रामगंज 2, ब्यावर सिटी 3, कोतवाली 8, गांधीनगर 3, कुल 29, अन्य पुलिस एक्ट मे थाना, क्लॉक टावर 1, गेगल 1, कुल 02, 207 में थाना, अलवरगेट 1, कुल 01,

षांति भंग मे,19, गिरफ्तार
थाना, क्लॉक टावर 1, मसुदा 6, पुष्कर 7, ब्यावर सिटी 5, कुल 19,
13 आरपीजीओ मे थाना गंज 2, कुल 02,
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना पुष्कर 4, ब्यावर सदर 1, कुल 05

error: Content is protected !!