बीस विधायकों की टीम जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में जाएगी

Press note 2 (3)जयपुर, 5 दिसम्बर। बीस विधायकों की टीम महिला एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती सूर्यकान्ता की अध्यक्षता में गठित बाल कल्याण समिति के 6 सदस्यांे सहित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र डूंगरपुर व उदयपुर की तीन दिवसीय यात्रा पर 17 से 19 दिसम्बर को जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय के जन संचार केन्द्र के अध्यक्ष प्रोफेसर संजीव भानावत ने बताया कि यूनिसेफ-राजस्थान के सहयोग से जन संचार केन्द्र के सहयोग से आयोजित की जा रही है।
इस यात्रा के दौरान जनजाति क्षेत्र में स्वच्छता एवं शौचालय युक्त गांवों के लिए सरकारी व गैर सरकारी परियोजनाओं का अवलोकन कराया जायेगा।
परियोजना निदेशक कलयाण सिंह कोठारी ने विधान सभा में गठित महिलाओं एव बालकों के कल्याण सम्बन्धी समिति की अध्यक्षा श्रीमती सूर्यकान्ता से विधानसभा में भेंट की। इस अवसर पर श्रीमती व्यास ने बताया कि इस समिति के सभी सदस्यों की सहमति से सम्मिलित किया जायेगा जिसमें इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास (जोधपुर), श्रीमती अनिता, (नगर, भरतपुर), श्रीमती द्रोपती (रावतसर, हनुमानगढ़), श्रीमती राजकुमारी (करौली), श्रीमती रानी सिलोटिया (बाडी, धौलपुर) एवं श्रीमती शकुन्तला रावत (अलवर) ने इस यात्रों में सम्मिलित होने के की सहमति दे दी है।
इन विधायकों के अलावा श्रीमती कमसा मेघवाल (भोपालगढ़), सुखराम मेघवाल (मेडता), श्री भागीरथ चौधरी (किशनगढ़, अजमेर), श्रीशुभकरण चौधरी, (गुडा, उदयपुरवाटी झुंझुनू) श्री बाबू सिंह (शेरगढ़), डॉ. प्रेमचन्द बैरवा (दूदू) श्री भेरा राम स्योल (ओसियां, जोधपुर) श्री कैलाश भंसाली (जोधपुर), श्री सुरेश रावत, (पुष्कर, अजमेर) ने भी अपनी सहमति दी है।

(प्रो. संजीव भानावत)
अध्यक्ष

error: Content is protected !!