पुष्कर के आज के समाचार

pushkar news(1) कल पुष्कर के भाजपा कार्यकर्ता जयपुर रैली में जायेंगे जिसकी तेयारिया जोर शोर से चल रही हे।।

(2)कल पुराने रंगजी मंदिर में पारस वैलफेयर संसथान के द्वारा पुराने रंगजी मन्दिर में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर प्रात 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरा जायेगा ।।

(3) होकरा में रात्रि में एक युवक की करन्ट लगने से मोत।मृतक का नाम नारायणसिंह पुत्र भेरू सिंह उम्र 38 वर्ष बताई जा रही हे।

(4): केकड़ी में आज अखिल भारतीय पाराशर ब्राह्मण समाज की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश पाराशर राष्ट्रिय महासचिव मुकेश पाराशर प्रदेशाध्यक्ष हरिश पाराशर के मुख्यातिथि में आयोजित की गई ।बैठक में समाज के सभी लोगो ने समाज उत्थान और विकास को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किये ।बैठक से पहले सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया बैठक में केकड़ी पाराशर समाज के काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।बैठक का संचालन नंदकिशोर जी पाराशर ने किया।

(5) पार्षद ने गरीबो के साथ बाँटी खुशिया ।
पुष्कर :- आज के इस वीआईपी कल्चर में भी कुछ लोग ऐसे है जिन्होंने ना तो अपने संस्कार छोड़े है और ना ही सेवा की भावना । पुष्कर नगर पालिका की भाजपा पार्षद मीना पाराशर ने भी अपनी शादी की वर्षगाँठ निशक्तों और असहाय लोगो के साथ मनाकर अपने हिस्से की खुशिया उनकी साथ बाँटी है । पार्षद मीना पाराशर और उनके पति जीवन पाराशर ने सर्द रातो से ठिठुरते वर्द्धजनो को शॉल और फल बाँटे । इस मौके पर वर्द्धजन भी भावुक हो उठे और दिल से आशीर्वाद दिया । सामाजिक न्याय व् अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित स्नेहहिल आश्रम में अपनों से ठुकराये इन लोगो ने कहा की आज के समय में बहुत कम लोग ऐसे बचे है जो दुसरो का दर्द महसूस करते है ।

(6)अनिल सर बदलता पुष्कर के संपादक ने बैठक के आयोजन मे सहयोग प्रदान कर समाज के उत्थान की योजना राष्ट्रीय पदाधिकारियों से मुलाकत कर चर्चा की |

(7)) माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर मे दिनांक 11-12-12को सांय 8बजे पाराशर समाज पुष्कर की बैठक रखी गई बैठक मे अखिल भारतीय पाराशर ब्राहमण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश जी पाराशर, महासचिव मुकेश जी पाराशर , प्रदेशाध्यक्ष हरीश चन्द्र जी पाराशर अतिथियो का पुष्कर पाराशर समाज के द्वारा किया गया राष्ट्रीय पदाधिकारीयो ने महासभा द्वारा की जा रही समाज के विकास हेतु गतिविधियो पर प्रकाश डाला पुष्कर के समाज बंधु सुरज नारायण जी पाराशर पूर्व चेयरमेन , ठाकुर प्रसाद जी , स्वरूप जी पाठक , विष्णु जी , नारायण शंकर जी , दिवाकर सर , नेहरू जी , श्याम सुन्दर जी काबरा , श्याम जी एडवोकेट , प्रेम चंद जी आदाली , ने अपने उदबोधन मे समाज का उत्थान व निर्धन परिवारो के बच्चो को छात्रवर्ति व समाज की जनगणना व सामुहिक युवक युवती परिचय सम्मेलन व विवाह कराने की आवश्यकता बताई जनगणना हेतु महासभा द्वारा श्याम जी पाराशर एडवोकेट को संयोजक नियुक्त किया एंव गजेन्दर जी भाटी , अरूण बाबू, अरविंद जी सरवाडिया , सुजित जी , नेहरू जी , जयकुमार जी को जनगणना समिति मे सदस्य नियुक्त कर पुष्कर पाराशर समाज की जनगणना व अविवाहित युवक युवतियो के आवेदन पत्र प्राप्त करने के निर्दश दिये ताकि पुष्कर मे शीघ्र परिचय सम्मेलन का आयोजन करवाया जा सका समाज बंधुओ द्वारा पुष्कर मे अन्य समाजो के भाति अखिल भारतीय स्तर का समाज के भवन के निर्माण की आवश्यकता बताई बैठक मे दिनेश जी चौखावत , अशोक जी पाराशर , नरसी जी , सुरेन्द्र जी राजगुरू , गोपाल जी पाठक , गोविन्द जी , महासभा पत्रिका के प्रधान सम्पादक हरिजी पाराशर व समाज बंधु उपस्थित थे संचालन शिक्षा विद् ठाकुर प्रसाद जी पाराशर ने किया अंत मे पुष्कर इकाई अध्यक्ष अरूण बाबू पाराशर ने आभार प्रकट किया।।

(8)दो दिनों से पड़ रही कड़ाके ठण्ड ने शादी ब्याहों का जायका बिगाड़ा लोग ठिठुरने पर हो रखे हे मजबूर ठण्ड से बचने के लिए ले रहे हे अलाव का सहारा ।

अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।।

error: Content is protected !!