राम परिक्रमा महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम

राम परिक्रमा महोत्सव के तहत बुधवार दिनांक 23 दिसम्बर 2015 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम
ramअजमेर। 22. दिसम्बर 2015 मंगलवार/ 51 अरब राम नाम परिक्रमा महोत्सव के तहत कल दिनांक 23 दिसम्बर 2015 बुधवार को प्रात 6.15 बजे प्रभातफेरी परिवार द्वारा आरती कर परिक्रमा आरम्भ की जायेगी जो रात्रि 9.00 बजे तक चलेगी। कल के विशेष सांय कालीन कार्यक्रमों के तहत रामस्नही सामप्रादय के विख्यात, प्रख्खर एवं पूज्य संत श्री हरि राम जी महाराज का पावन सानिध्य एवं प्रवचनों का लाभ मिलेगा इसी कार्यक्रम के तहत दोपहर 3.30 बजे सुश्री लता तायल एवं साथियो द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जायेगा। तत्पश्चात् संत श्री हरिराम जी महाराज संत श्री रामनिवास जी शास्त्री का उद्बोधन एवं उसके बाद सम्मान एवं महाआरती होगी। महाआरती के बाद सांय 7.00 बजे से कलंाअंकुर संस्थान द्वारा भक्त शिरोमणी मीरा बाई के जीवन पर एवं मीरा बाई द्वारा रचित भक्ति गीतो की प्रस्तुति होगी।
उमेश गर्ग
प्रचार संयोजक
9829793705

error: Content is protected !!