अवैध देषी शराब बेचते हुए सात व्यक्ति गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध शराबीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना श्रीनगर में थानाधिकारी उ0नि0 नरेष कंवर मय हमराही जाप्ता हैड0 रामस्वरूप महेष कुमार, उदयभान सिंह, नेे कार्यवाही करते हुए ग्राम बीर में चौराहे पर अभियुक्त रामचन्द्र पुत्र गंगाराम जाति माली उम्र 40 साल निवासी राजगढ थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर को अवैध रूप से देषी शराब के 48 पव्वे बेचते हुए गिरफ्तार किया गया जिस पर थाना पर मुकदमा संख्या 04/2016 धारा 19/54 राज0आब0अधि0 के तहत दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मसुदा में शैतान सिंह स.उ.नि. मय जाप्ता को जरिये मुखबीर सूचना मिलने पर आरोपी गोपाल पुत्र हरजी जाति रावत उम्र 35 साल निवासी बाघमाल थाना मसूदा अजमेर को बिना लाईसेन्स व परमीट के अवैध 56 पव्वे देषी शराब रखने पर धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में गिरफतार कर मुल्जिम के विरूद्ध प्रकरण सं. 3/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान हजारी लाल सउनि द्वारा किया जा रहा है।

पुलिस थाना मसुदा में मान ंिसह हैडकानि. 24 मय जाप्ता को जरिये मुखबीर सूचना मिलने पर आरोपी धनराज पुत्र रामा जाति सैन उम्र 25 साल निवाी चौरसिया थाना मसूदा अजमेर को बिना लाईसेन्स व परमीट के अवैध 56 पव्वे देषी शराब रखने पर धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में गिरफतार कर मुल्जिम के विरूद्ध प्रकरण सं. 4/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान शैतान सिंह सउनि द्वारा किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक महोदय अजमेर के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन,एवं अवैध हथियार की रोकथाम के पुलिस थाना जवाजा में हुकम सिह हैड कानि 176 मय पुलिस जाप्ता बाबु लाल, राजेश कुमार मय सरकारी के साथ दौराने गश्त एवं चैकिग के मुलजिम बाबु सिह पुत्र रुप सिह जाति रावत उम्र 31 साल निवासी रामावास थाना जवाजा के कब्जे से कुल 60 पव्वे देशी शराब बरामद की तथा मुलजिम को गिरप्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0 4/16 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधि0़ में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना ब्यावर सदर ने दो विभिन्न स्थानो से अवैध शराब बैचते 1 महेन्द्र सिह पुत्र श्री किषन सिंह जाति रावत उम्र 29 साल निवासी जालिया रोड़ गोविन्द पुरा पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर 2. कुप सिंह पुत्र श्री अणत सिंह जाति रावत उम्र 39 रसाल निवसी जैतपुरा पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर को गिरफतार कर कुल 105 पव्वे देषी शराब कए गए। उक्त अपराध के सम्बन्ध में प्रकरण संख्या 1/15 एवं 4/15 दिनांक 1.11.2016 को धारा 19/54 आब0 अधी0 मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना ब्यावर सदर ने दो विभिन्न स्थानो से अवैध शराब बैचते महेन्द्र सिह पुत्र किषन सिंह जाति रावत उम्र 29 साल निवासी जालिया रोड़ गोविन्द पुरा पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर 2. कुप सिंह पुत्र अणत सिंह जाति रावत उम्र 39 रसाल निवसी जैतपुरा पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर को गिरफतार कर कुल 105 पव्वे देषी शराब कए गए। उक्त अपराध के सम्बन्ध में प्रकरण संख्या 1/15 एवं 4/15 दिनांक 1.11.2016 को धारा 19/54 आब0 अधी0 मे दर्ज किया गया।

शांती व्यवस्था भंग करने पर 3 व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- सुरेष पुत्र प्रभू लाल जाति मेघवंषी उम्र 24 साल निवासी गली नं 12 जीएस पोल्ट्री फार्म के पास सुभाषनगर थाना रामगंज अजमेर 2- लेखराज पुत्र ताराचंद जाति रावत उम्र 21 साल निवासी गली नं 12 जीएस पोल्ट्री फार्म के पास सुभाषनगर थाना रामगंज अजमेर 3- सलीम मौहम्मद पुत्र रसूल खां जाति देषवाली मुसलमान उम्र 32 साल निवासी गली नं 12 जीएस पोल्ट्री फार्म के पास सुभाषनगर थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

एक अज्ञात व्यक्ति की लाष मिली
पुलिस थाना मांगलियावास में टेलिफोन अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि डूमाडा के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाष मिली है। जिस पर थानाधिकारी पारसमल उप निरीक्षक मय पीरू लाल सउनि. मय जाप्ता के मौके के डूमाडा के लिये रवाना होकर मौके पर पहुंच कर मृतक अज्ञात व्यक्ति की लाष की फोटोग्राफी करवायी तथा अज्ञात की षिनाख्त के प्रयास करता हुआ मुकिम मौके पर रहा तब राहगीरों ने मृतक की षिनाख्त कालू मिस्त्री कहार रामचन्द्र कहार निवासी नदी प्रथम सराधना के रूप में की। जिस पर जरिये मोबाईल नदी प्रथम सराधना के लोगो को घटनास्थल पर बुलवाया। जिस पर टोनू पुत्र कालू जाति कहार उम्र 18 साल निवासी नदी प्रथम सराधना ने अपने पिता व भंवर लाल पुत्र रामचन्द्र कहार निवासी नदी प्रथम सराधना ने अपने भाई के रूप में षिनाख्त की। जिस पर टोनू व उसके काका भंवर लाल ने मौके पर एक रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरा पिता ज्यादातर षराब पीता रहता है तथा मिस्त्री का काम करता है। हमारे गांव के पोथा से रूपये उठा रखे है। जिनकी भरने की तारीख 25.12.2015 को वह पैसे नही भरा। मेरे पिताजी 10-12 दिन से घर नही आ रहे है। नषे षराब में वह रास्ता भटककर जंगल में चला गया जिसकी मृत्यु संदिग्ध अवस्था में होना पाया गया है। मृतक कालू की लाष पुरी सड गल गयी। लाष नही ले जाने की स्थिति में होने के कारण मौके पर ही पी.एम. करवाया जाकर लाष वारिसान को सुपुर्द की गयी। वापसी पर मर्ग नम्बर 02/2015 धारा 174 जा.फौ. में दर्ज कर जांच जारी है।

सडक दुर्घटना मे युवक की मौत
पुलिस थाना रामगंज में बकरा मण्डी ब्यावर रोड पर रात्री मे मोटरसाईकिल नम्बर आर जे 01 एसएम 5117 के चालक द्वारा लापरवाही तेज गति से चलाकर प्रार्थीे के लडके की मेाटरसाईकिल नम्बर आर जे 01 एसइ 5239 के टक्कर मारने से प्रार्थी के लडके महेन्द्र ंिसंह उर्फ रिंकू की मोत हो गयी जिस पर प्रार्थी राजेन्द्र कुमार पुत्र प्रहलाद सिंह राजपूत उम्र 62 साल निवासी फरीदाबाग कोलोनी यूआईटी कोलोनी भगवानगंज थाना रामगंज जिला अजमेर की रिपोर्ट पर मु0न0 07/16 धारा 279,304ए भादस मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

ताष पत्तो से जुआ खेलते आठ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमंेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध जुआ व सटटोरीयो की धरपकड अभियान के पुलिस थाना गंज, अजमेर पर गत 24 घण्टों में ताष पतो से रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए मुल्जिमान 1. भागचन्द पुत्र भंवरलाल जाति हरिजन उम्र 25 साल निवासी गली न. 5, लौंगिया मौहल्ला अजमेर 2. मुकेष पुत्र श्यामलाल जाति रेगर उम्र 31 साल निवासी रेगर मौहल्ला गुवाडी कमला बावडी गंज, अजमेर को गिरफ्तार कर रूपये 450 एवं 52 ताष पते जब्त किया जाकर प्रकरण संख्या 06/16 धारा 13 आरपीजीओ पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार जुआ सटटा के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना रामगंज में मुखबीर खास की इतला पर दिनांक 03.01.16 को थाना हाजा क्षैत्र एचएमटी माल गोदाम गेट के सामने पुरखा राम उनि मय जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिमान 1- मुबारक पुत्र अब्दुल रहमान जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी गांव खानुआ थाना रूपवास भरतपुर हाल 195/2 कंचन नगर दौराई अजमेर 2- चांद मौहम्मद पुत्र मदारी खान जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी हाजी बसीरूद्वीन की चक्की के पास खानपुरा अजमेर को ताष पत्ति से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर मुल्जिमान के कब्जे से 630 रू नगद एंव ताष पत्ति बरामद की गयी एंव मुल्जिमान के विरूद्व मु0न0 05/16 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया। एंव एचएमटी माल गोदाम के सामने झाडियों मे जितेन्द्र कुमार सउनि मय जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिमान 1- असफाक खान उर्फ पप्पु पुत्र ईरफान खान जाति मुसलमान (पठान) उम्र 45 साल निवासी करीम बाबा के मकान के पास संजर नगर खानपुरा थाना रामगंज अजमेर 2- विजय प्रकाष पुत्र जयप्रकाष जाति हरजिन उम्र 38 साल निवासी आबकारी के पास तारागढ रोड थाना रामगंज अजमेर को ताष पत्ति से जुआ खेलते हुए गिरफतार कर मुल्जिमान के कब्जे से 610 रू नगद एंव ताष पत्ति बरामद की गयी एंव मुल्जिमान के विरूद्व मु0न0 06/16 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर में ताराचन्द पुत्र अमरचन्द बंजारा उम्र 35 साल निवासी महावीर कॉलोनी सांवतसर थाना गांधीनगर जिला अजमेर 2. दिनेष पुत्र मंगलचन्द गवारिया उम्र 25 साल निवासी महावीर कॉलोनी सांवतसर थाना गांधीनगर जिला अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर रुपये दाव पर लगाकर ताष पत्ती से जुआ खेलने पर धारा 13 त्च्ळव् में गिरफ्तार किया गया। जुआ रकम 1070/- रुपये जब्त की गई। मुकदमा नं. 05/16 दर्ज किया गया ।

तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाते दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध तेज आवाज मे लाउड स्पीकर बजाने की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना गेगल में दो ट्रैक्टर चालको के विरूद्व ध्वनि प्रदुषण अधिनियम मे कार्यवाही की गई। मुल्जिम रामनारायण पुत्र बालू राम जाति जाति जाट उम्र 40 साल निवासी मानपुरा थाना दुदु जिला जयपुर ग्रामीण के विरूद्व प्रकरण संख्या 03/2016 धारा 4/6 आर एन सी एक्ट मे व मुकेश कुमार यादव पुत्र माला राम जाति यादव उम्र 25 साल हाल निवासी आजाद नगर देवडूगरी थाना गांधीनगर जिला अजमेर के विरूद्व प्रकरण संख्या 04/2016 धारा 4/6 आर एन सी एक्ट मे दर्ज किया गया।

अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध हथियारो की तस्करी की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना अलवर गेट में दिनेश कुमार जीवनानी थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया कि विजय कुमार बघेल पुत्र जगदीश सिह बघेल निवासी तिलक नगर गहलोतो की डूगरी अलवरगेट अजमेर द्वारा बिना लाईसेन्स व परमिट के अपने कब्जे मे अवैध रूप से धारदार हथियार तलवार लेकर आवासीय कॉलोनी मे अपराध करने की नीयत से घूमते हुऐ पाये जाने पर अपराध अन्तर्गत 4/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत गिरफतार किया जाकर प्रकरण सख्या 6/2016 धारा उपरोक्त मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

छेड-छाड व अश्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना क्लॉक टावर में परिवादीया सुश्री रूबीना पुत्री मोहम्मद युसूफ खान जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी गली.न. 9 शांन्ति नगर मोहल्ला शीशाखान पीर रोड अजमेर ने उपस्थिन थाना होकर एक तहरीर रिपोर्ट इस आशय की पेश की मेरे साथ उमा देवी 2निखील 3 जस्सी 4 खुर्शाीदा 5पूजा 6 नेमीचन्द 7. नसी व दो अन्य ने मेर साथ छेड-छाड व अश्लील हकरते करते है जिस प्ररण सख्या 04/16 धारा 341,323,354,509,143 आई.पी.सी मे दर्ज किया गया ।

षिक्षक संघ के नेतृत्व में अपनी मांगो को लेकर षिक्षको ने दिया धरना
पुलिस थाना जवाजा मंे बीओ कार्यालय में जवाजा पर षिक्षक संघ के नेतृत्व में अपनी मांगो को लेकर षिक्षको ने धरना दिया जिसमे षिक्षको की संख्या 20-25 है। धरना शांति पुर्वक चल रहा है ।

मिषन मदमस्त मे,127, गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, सावर 1, मदनगंज 3, ब्यावर सिटी 2,जवाजा 2, नसीराबाद सीटी 2, सिविल लाईन 1, क्लॉक टावर 2, ब्यावर सदर 3, किषनगढ 3, आदर्षनगर 3,दरगाह 1, कुल 23, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना कोतवाली 3, मदनगंज 4, रामगंज 5, सिविल लाईन 3, कलॉक टावर 3, सरवाड 2,किषनगढ 1, आदर्षनगर 2, दरगाह 4,गांधीनगर 5, कुल 32 , 510 की कार्यवाही में थाना, अंराई 1, जवाजा 3, बोराडा 2, ब्यावरसदर 2, कुल,08 207 एमवी एक्ट में थाना सावर 1, किषनगढ 3, कुल 04 अन्य एमवी एक्ट में थाना बान्दरसिंदरी 2, अंराई 3, बोराडा 1, दरगाह 7,कुल 13

षांति भंग मे 16 गिरफ्तार
थाना सावर 1, ब्यावर सिटी 2, जवाजा 2, रामगंज 3, सिविल लाईन 2, किषनगढ 2, आदर्षनगर 4, कुल 16
19/54 आबकारी एक्ट मे थाना श्रीनगर 1, मसुदा 2, जवाजा 1, ब्यावर सदर 2, कुल 07
13 आरपीजीओ में थाना रामगंज 4, गंज 2,गांधीनगर 2,कुल 08
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना अलवरगेट 1, गांधीनगर 2, कुल 03
4/6 आरएनसी एक्ट मे थान, सावर 2, गेगल 2, कुल04
289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सीटी 7 कुल 07

error: Content is protected !!