नए साल की ऐतिहासिक फिल्म होगी आशिक़ अवारा

aaफिल्म आशिक़ आवारा इस साल 2016 की सबसे धमाकेदार और खूबसूरत फिल्म होने जा रही है । हिन्दू नववर्ष और होली के पावन मौके पर रिलीज़ को तैयार इस साल की सबसे शानदार तरीके से फिल्माई गयी फिल्म आशिक़ आवारा की कहानी बहुत ही रोमांटिक और एक्शन से भरपूर है । आशिक़ अवारा ऐसी पहली भोजपुरी फिल्म है जिसका प्रचार प्रसार कॉर्पोरेट स्तर पर किया जा रहा है । और फिल्म एकसाथ पुरे देश भर में प्रदर्शित करने की तैयारी चल रही है । इस फिल्म में अब तक कई फिल्मों में सुपरहिट जोड़ी के रूप में कामयाब रहे आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी आशिक़ आवारा में अपने अभिनय से चार चाँद लगाने आ रहे हैं ,फिर ये उम्मीद भी है की दर्शक एकबार फिर से इन दोनों को सर आँखों पर बैठाएंगे । क्योंकि इस बार इनके संग फिल्म में खूबसूरती की मिसाल अभिनेत्री काज़ल राघवानी, संजय पाण्डेय, प्रिया सिंह, अनूप अरोड़ा भी अपने अभिनय से शमाँ बाँधते नज़र आने वाले हैं । ऐसा भोजपुरी फिल्मों में पहली बार हुआ है की किसी फिल्म की मेकिंग के दौरान ही सारे राईट्स मुँहमाँगी कीमत पर बिक गए हों । फिल्म के निर्माता प्रेम राय ने बताया की पुरे सामाजिक परिवेश को ध्यान में रखते हुए और सामाजिक मूल्यों को समझते हुए फिल्म आशिक़ आवारा का निर्माण किया गया है, जिसमे हमारे हिन्दू नववर्ष के आगमन के साथ पारंपरिक होली और बाकी के त्योहारों को पूरी सामाजिक समरसता के साथ दिखाया गया है । इसी बात को देखते हुए इस फिल्म को खरीदने को लेकर फिल्म वितरकों में होड़ सी लगी हुई थी । इसके पहले भी निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है और इस बार आशिक़ आवारा में भी कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है । निर्देशक सतीश जैन के मुताबिक़ एक्शन और रोमांस से भरी इस फिल्म में शुरूआती दिनों का आशिक़ अपने प्यार को पाने के लिए कैसे आवारा बन जाता है इसी घटना को फिल्म आशिक़ आवारा में छायाकार फिरोज खान ने बखूबी चित्रण किया है । कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह के अनुसार इस फिल्म में प्यार है, इमोशन है, दर्द है और अंत में खतरनाक एक्शन भी है । फिलहाल प्रोडक्शन मैनेजर नीलाभ तिवारी के देख रेख में अभी मुम्बई में ही इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है । इस फिल्म के पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला

error: Content is protected !!