29 फरवरी को सम्मानित होगी विप्र समाज की प्रतिभाएं
ब्यावर, 24 फरवरी। विप्र फाउंडेशन की ओर से आगामी 29 फरवरी को आयोजित होने वाले विप्र गौरव सम्मान समारोह में समाज के कई सितारे शिरकत करेंगे। सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी मुख्य अतिथि एवं कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक राकेश पारीक विशिष्ट अतिथि होंगे। पीसीसी महासचिव सुशील शर्मा अध्यक्षता करेंगे। समारोह में राष्ट्रीय संत आचार्य धर्मेंद्र आशीर्वचन देंगे। कार्यक्रम संयोजक भरत शर्मा, जिलाध्यक्ष रामावतार लाटा व शहर अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने जयपुर जाकर अतिथियों को आमंत्रण दिया। बुधवार को सभी विप्र कार्यकर्ताओं व समाज सदस्यों ने प्रसन्न गणपति मंदिर जाकर प्रथम निमंत्रण पत्र भेंट किया। भगवान गणपति का पूजन कर कार्यक्रम की सफलता के लिए मंगल कामना की। मीडिया प्रमुख सुमित सारस्वत ने बताया कि 29 फरवरी सोमवार को सायं 4 बजे अजमेर रोड स्थित केसरीनंदन गार्डन में सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसमें सामाजिक, राजनीतिक, साहित्यिक व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभाओं को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट किया जाएगा। सह संयोजक भुवनेश शर्मा, हंसराज शर्मा व डॉ.सरला शर्मा के साथ आयोजन के लिए गठित की गई विभिन्न समितियां समारोह को भव्य स्वरूप देने के लिए तैयारियों में जुटी है।
