पोस्को एक्ट में एक व्यक्ति गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना सरवाड में दिनंाक 23.02.2016 को प्रार्थी षाहीद पुत्र अब्दुल वहीद जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी काजियान मोहल्ला सरवाड थाना सरवाड ने उपस्थित थाना होकर पेष कि मेरी नाबालिग छोटी बहिन षबनम दिनांक 21.02.16 को जो टयुषन पढकर वापस आ रही थी कि भवंरलाल पुत्र जगदीष माली ने रास्ते मे रोक कर मेरी बहिन का हाथ पकडकर छेडछाड की व उसी दिन षाम को 7.00 पी एम पर पीछा करते हुए प्रार्थी की बहिन को रोककर धमकी दी कि मेरे द्वारा दिये लेटर व फोटो तेरे घर वालो को बता दुंगा। और तुझे बदनाम कर दुंगा । आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नं.63/16 धारा 354,506 भा.द.सं. व 7/8 पोस्को एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मुल्जिम ओमप्रकाष उर्फ भंवरलाल उर्फ क्रिषना पुत्र जगदीष जाति माली उम्र 19 साल निवासी कुवाडिया मोहल्ला सरवाड थाना सरवाड को मुकदमा नं.63/16 धारा 354,506 भा.द.सं. व 7/8 पोस्को एक्ट मे गिरफ्तार किया गया।

ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मृत्यु व एक व्यक्ति घायल
पुलिस थाना किषनगढ में आज दिनांक समय 03.30 पीएम पर जरिये टेलीफोन सूचना मिली की नसीराबद पुलिया के पास एक्सिडेन्ट हो गया है आदि ईत्तला पर उनि नरपतराम मय जाप्ता के नसीराबाद पुलिया के पास, पहुंचे तो एन एच 08 नसीराबाद पुलिया के पास रोड पर एक टेªलर न0 भ्त् 39 9164 पलटा हुआ मिला जो भीलवाडा से जयपुर जा रहा था। जिसमें लोहे के चद्दर भरें हुए थे। जिसमें फंसे हुए लोगो को लोगो व क्रेन की सहायता से बाहर निकाला व एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल किषनगढ पहंुचाया जहां पर डॉक्टरों ने 1. सेज मोहम्मद पुत्र उमर मोहम्मद जाति मेव मुसलमान नि0 कोतला सोनू तावडी थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा को मृत्त घोषित कर दिया व 2. मुस्तफा पुत्र खलील नि0 सोनू तावडी थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया। मौके पर दुर्घटनाग्र्रस्त वाहनों को साईड में हटाया जाकर यातायात सुचारू चालू करवाया गया।

फांसी लगाकर आत्महत्या करने से एक व्यक्ति की मौत
पुलिस थाना किषनगढ में परिवादी राधेष्याम पुत्र उगमराम जाति भांभी निवासी काचरिया थाना किषनगढ जिला अजमेर पने बमुकाम चीरघर वाईएनएच किषनगढ पर पेष कि की मेरा बडा भाई भागचन्द डेढ-दो महिने से बिमार था तथा दवाई भी ले रहा था। जो अभी काम पर नहीं जा रहा था घर पर ही रहता था। आज सुबह 09.00 एएम पर मैं मेरी मां मेरी भाभी मजदूरी पर चले गये मेरे भाई के लडके स्कूल चले गये व बच्ची स्कूल में खाना बनाने चली गई। मेरे पास दिन में करीबन 12 बजे फोन आया की भागचन्द ने घर में छत के पंखे के फांसी लगा ली । मैं घर आया तब भतीजी ने बताया की मैं घर आई तब किवाड बंद थे। पापा को आवाज दी तो नहीं बोले तब मेेने आस पडोसियों को बताया जिन्होने किवाड खोलकर मेरे भई केा नीचे उतारा तब तक मेरे भाई की मौत हो चुकी थी। भागचन्द ने बीमारी से परेषान होकर आत्महत्या कर ली जिस पर हमे कोई शकसूबा नहीं हैं आदि पर मर्ग न0 06/15 धारा 174 सीआरपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। ष्

अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अलवरगेट में भुराराम खिलेरी पु.नि. कुन्ना राम रामनिवास नरेश कुमार राजावत, जीप सरकारी चालक मुकेश कुमार के थाना आया हालात इस प्रकार रहे जीप सरकारी चालक के प्रकरण संख्या 67ध्2016 धारा 153।ए 295।ए 323 प्च्ब्, प्रकरण संख्या 68ध्2016 धारा 143ए 341ए 323ए 427 प्च्ब्, प्रकरण संख्या 75ध्2016 धारा 354ए 509ए 379 प्च्ब् व 7ध्8 च्व्ब्ैव् ।बज व प्रकरण संख्या 76ध्2016 धारा 452ए341ए323 प्च्ब् में अनुसंधान व इलाका गश्त हेतु समय 4ण्00 च्ड पर थाना अलवर गेट से रवाना होकर शिव शक्ति नगर धाननाडी अजमेर व मदारपुरा अजमेर में अनुसंधान कार्य व इलाका गश्त करता हुआ समय 7ण्40 च्ड पर जे.पी. नगर टेम्पू स्टेण्ड पहुॅचा जहॉ पर मुखबीर खास ने मन ैभ्व् को सूचना दी कि जे.पी. नगर सेक्टर 3 में नरेश कुमार पुत्र सुरेश सांसी नाम का व्यक्ति जिसने काली शर्ट व निली जीन्स पहन रखी है, अपने घर के बाहर चबुतरी पर शराब रखकर बैचने के लिए बैठा है, तुरन्त दबिश दी जाए तो पकड़ में आ सकता है, मुखबीर की सूचना विश्वसनीय होने पर मन ैभ्व् ने हमराही जाप्ता को मुखबीर की सूचना से अवगत कराकर कार्यवाही हेतु दो स्वतंत्र गवाह तलब कर लाने हेतु रामनिवास 2001 को रवाना किया जिसने कुछ समय बाद वापस आकर बताया कि कोर्ट, पुलिस के चक्कर में नहीं पड़ने व स्थानीय मामला होने से कोई गवाह नहीं मिला जिस पर हमराही जाप्ता में से श्री रामनिवास कानि. 2001 व कुन्ना राम को गवाह मामूर कर मय हमराही जाप्ता के जे.पी. नगर टेम्पू स्टेण्ड से रवाना होकर पर जे.पी. नगर सेक्टर 3 पहुॅचा, जहॉ पर एक मकान के बाहर चबुतरी पर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति बैठा दिखाई देने पर दबिश देकर पकड़ा व नाम पता पुछा तो अपना नाम नरेश कुमार राजावत पुत्र सुरेश कुमार जाति सांसी निवासी 288 जे.पी. नगर सेक्टर 3 अजमेर का होना बताया जिसके पास एक खाकी रंग का कॉर्टून पड़ा मिला जिस पर अंग्रेजी में ळस्व्ठन्ै ैच्प्त्प्ज्ै स्ज्क् लिखा हुआ है जिसको चैक करने पर कार्टून में देशी शराब घूॅमर 50 न्च् 180 डस् क्षमता के कुल 45 प्लास्टिक पव्वे मिले जिन पर घूॅमर देशी शराब का लेबल व नीले रंग के ढक्कन लगे हुए है तथा लेबल व ढक्कन पर ळस्व्ठन्ै ैच्प्त्प्ज्ै स्ज्क् ठम्भ्त्व्त् लिखा हुआ है । उक्त व्यक्ति श्री नरेश कुमार से और शराब के बारे में पूछताछ करने पर मकान के पड़ौस में खाली पड़ी जमीन की झाड़िया में रखी होना बताया जिसको हमराह लेकर झाड़ियों में चैक करने पर खाकी रंग के तीन बन्द कॉर्टून पड़े मिले जिनमें से एक पर ळस्व्ठन्ै ैच्प्त्प्ज्ै स्ज्क् लिखा हुआ है, जिसको खोलकर चैक करने पर देशी शराब घूॅमर जिनको खोलकर चैक करने पर प्रत्येक कॉर्टून में 40 यू.पी. स्ट्रॉग मदिरा 180 एम.एल. क्षमता के 48-48 प्लास्टिक पव्वे मिले जिन पर रजवाड़ा स्पेशल देशी मदिरा सादा का लेबल व लाल रंग के ढक्कन लगे हुए है । श्री नरेश कुमार से अपने कब्जे में शराब रखने के लाईसेन्स व परमीट के बारे में पूछा गया तो लाईसेन्स व परमीट नहीं होना बताया जिसका यह कृत्य अपराध धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के तहत दण्डनीय अपराध होने से नरेश कुमार राजावत के कब्जे में मिली अवैध शराब को बतौर वजह सबूत कब्जे पुलिस लिया चिट कर मार्का ठ.1 अंकित किया गया, व दूसरे कॉर्टून से रासायनिक परीक्षण हेतु एक पव्वा नमूना सेम्पल निकालकर शील्ड चिट कर मार्का क् व शेष 47 पव्वों को कार्टून सहित सफेद कपड़े की थैली में रखकर शील्ड चिट कर मार्का क्.1 अंकित किया गया । । वापसी थाना पर प्रकरण संख्या 77/2016 धारा 19/54 राज. आबकारी अधि. में दर्ज किया गया।

षान्ति भंग के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अंराई में दिनांक 23.0.2.2016 को परिवाद द्वारा शोराम पुत्र रिद्वकरण जाति जाट उम्र 40 निवासी छोटा लाम्बा एवं गोगा पुत्र रामलाल जाति जाट उम्र 40 निवासी छोटा लाम्बा थाना अराई जिला अजमेर के परिवादो में परिवादीयो से जंाच की जा रही थी ईतने में दोनो पक्ष आपस मे जोर-जोर से गाली गलोच करनेे लगे जिनको काफी समझया लेकिन एक दुसरे को थाने से बाहर निकलते ही हाथ पैर तोड देने की धमकिया देने लगे ।बार-बार समझाने के बावजूद नहीं मानने पर मौके पर धारा 107.116 ;3द्ध.151 जाफौ में अदम अदखाल जमानत गिरफ्तार किया गया।

षान्ति भंग के आरोप में 6 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पीसांगन मेंष्दिनांक 24.2.16 को 1 मोहम्मद मुजीब पुत्रहफीजूर्रहमान जाति षेख मुस्लिम उम्र 24 साल निवासी मेवाडीया रोड बस स्टेड के पास पीसांगन 2 नानू उर्फ प्रभू पुत्र पांचू जी जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी रामनगर पगारा पुलिस थाना पीसांगन 3 श्री गोविन्द सिंह पुत्र उंकार सिंह जाति राजपुत उम्र 40 साल निवासी भावंता पुलिस थाना पीसांगन को धारा 107,116 (3),151 सी आर पी सी में गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना मदनगंज 1,बान्दरसिन्दरी 1,गंज 1, मदनगंज 3, क्रि0गंज 1,किषनगढ 2, कुल, 09, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना,श्रीनगर 2, क्लाक टावर 2, भिनाय 2,सरवाड 1,गंज 4, पीसागंन 1,कोतवाली 4, मदनगंज 4, क्रि0गंज 2,ब्यावर सिटी 2,किषनगढ 3, कुल 27, 510 मे थाना, किषनगढ 2, अंराई 1, मसूदा 3, पीसागंन 1,मांगलियावास 2,कुल, 09, अन्य एमवी एक्ट मे थाना, क्लाक टावर 5, भिनाय 2,गेगल 1, बान्दरसिन्दरी 3,सावर 2, कुल, 13, 207 एमवीएक्ट मे थाना कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार, अंराई 2, मसूदा 3,पीसागंन 3, क्रि0गंज 1,मांगलियावास 3, कुल-12,
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में कुल
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सिटी 5,कुल 05
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,अलवर गेट 1, कुल 01
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!