धुम्र पान प्रतिषेद अधिनियम मे एक आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना क्लाक टावर में आज दिनाक 27.02.16 को राजेश मीणा उपनि. ने रज्जन कुमार पुत्र स्व. सीताराम प्रेमी जाति कुम्हार उम्र 55 साल निवासी म.न.877-25 पहाडगंज जटिया कालोनी थाना रामगंज अजमेर ने दयानन्द उच्च माध्यमिक विधालय केसरगंज अजमेर के पास 20 मीटर की दुरी पर धुम्र पान के विरूद्व मुकदमा न. 39/16 धारा 9/11 धुम्र पान प्रतिषेद अधिनियम मे प्रकरण दर्ज किया गया ।

शांति भंग के आरोप में 6 व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिंष्चनगंज में अलखनंनदा कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर में जमीनी विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर नीतु राठौड़ उ.नि. द्वारा गैरसायलान 1 सलीम पुत्र मुराद खॉ जाति चीता उम्र 36 साल निवासी रातीडांग अजमेर 2. सदीक अली पुत्र श्री बोदुखॉ जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी गगवाना थाना गेगल 3. मौ. शहिद खान पुत्र ताज मौहम्मद जाति मुसलमान उम्र 39 साल निवासी गगवाना थाना गेगल जिला अजमेर 4. मनीष पुत्र सोहनलाल जाति तेली उम्र 30 साल निवासी जी ब्लॉक वैशाली नगर अजमेर 5. गजराज साहु पुत्र घीसालाल जाति तेली उम्र 32 साल निवासी रामेश्वर रोड़ किशनगढ़ अजमेर 6. दीपक पुत्र हीरालाल जाति सिंधी उम्र 27 साल निवासी चौरसियावास रोड़ वैशाली नगर अजमेर को शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया।

एक्सीडेन्ट मंे एक युवक की मृत्यु
पुलिस थाना मसुदा में दिनांक 26.2.16 को प्रार्थी कमलेष पुत्र अमरचन्द जाति गुर्जर उम्र 33 साल निवासी न्यारा थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर ने जे एल एन अस्पताल अजमेर में एक लिखित रिपोर्ट ओमप्रकाष हैडकानि 35 को इस आषय की पेष कि कि वाहन मोटरसाईकिल नं. आर जे 01- ई एस -0348 के चालक बहादुर गुर्जर द्वारा अपने वाहन को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर मुस्तगीस के भतीजे महेन्द्र का एक्सीडेन्ट कर देना जिससे दौराने इलाज मृत्यु हो जाना के सम्बंध में रिपोर्ट पेष की जिस पर प्रकरण सं. 44/16 धारा 279, 304 ए आई पी सी में दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,जवाजा 1,क्रि0गंज 3,कुल, 04, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना,भिनाय 1,अलवर गेट 2,क्लॉक टावर 2,ब्यावर सिटी 1,क्रि0गंज 3,कुल 09, 510 मे थाना,गेगल 2,रूपनगढ 1, कुल, 03, अन्य एमवी एक्ट मे थाना, भिनाय 8, मदनगंज 2,बान्दरसिदंरी 2,, क्लॉक टावर 5,क्रि0गंज 2, कुल, 19, 207 एमवीएक्ट मे थाना कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार,मसुदा 1,जवाजा 2, क्रि0गंज 6,कुल-09
9/11 धुम्र पान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना क्लॉक टावर 1, कुल 01
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना,नसीराबाद सिटी 3,कुल 03

19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!