बाड़मेर 28.02.16 / मेजर दलपत शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार के नेतृत्व में ऐडवोकेट दानसिंह राठौड़ के भाजयुमो जिलामंत्री बनने तथा शक्तिसिंह सोलंकी के धणाऊ मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो बनने पर खुषी जताई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कानअिसंह कोटड़ी, युआईटी चैयरमैन प्रियंका चौधरी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सवाई कुमावत का हार्दिक आभार प्रकट किया तथा दानसिंह और शक्तिसिंह ने संगठन का आभार जताया और पूर्ण तन मन से सहयोग की बात कही।
इस अवसर पर जितेन्द्रसिंह राठौड़, कानिंसह कोटड़ा, जसवन्तसिंह, खिमसिंह सोढा, दिलीपसिंह गोगादे, अनवरसिंह कोटड़ा, गोपालसिंह सोढा, छगनसिंह, शम्भुसिंह, सवाईसिंह सोढा, भवानीसिंह राठौड़, सोहनसिंह पंवार, थानसिंह, धर्मेन्द्रसिंह, हाथीसिंह परमार, जोगराजसिंह समेज सैकड़ों युवा उपस्थित रहे। यह जानकारी नगर अध्यक्ष गोविन्दसिंह सोढा ने दी।
स्वरूपसिंह पंवार
जिलाध्यक्ष
मेजर दलपत शक्ति संगठन, बाड़मेर