केन्द्रीय मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट का यात्रा कार्यक्रम

sanwar lal jat 7अजमेर, 4 मार्च। केन्द्रीय जल संसाधन,नदी विकास एवं गंगा सरंक्षण मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट शनिवार 5 मार्च को प्रातः 11 बजे पीसांगन के पगारा ग्राम में आयोजित किसान सेवा केन्द्र, एनीकट, सीसी रोड़ एवं बीसलपुर योजना की टंकियों सहित कई विकास कार्यों के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे। वे सोमवार 7 मार्च को प्रातः 9.30 बजे सिंगावल स्थित माताजी का खेड़ा के शिव मन्दिर में कलश स्थापना समारोह में भाग लेंगे। इसके पश्चात् प्रातः 10.30 बजे मसूदा के कुण्ड का लामा में शिव मन्दिर के मूर्ति स्थापना तथा दोपहर 12.15 बजे भिनाय के उदयपुर खेड़ा (लामगरा) में चारभुजा मन्दिर मूर्ति स्थापना एवं पूर्णाहुति समारोह में भाग लेंगे।

error: Content is protected !!