बाड़मेर 4 मार्च । भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के 6 माचर्व को होने वले बाडत्रमेर जिला अधिवेषन को लेकर प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है। बीवीएम जिला उपाध्यक्ष श्रवण भील एवं कॉलेज इकई अध्यक्ष पुखराज वरण के नेतृत्व में छात्रों नपे मेघवाल महाविद्यालय, छात्रावास, बलदेव नगर छात्रावास, भील समाज छात्रावास, हरलाल जाट छात्रावास, रावणा राजपूत छात्रावास, विष्नोई छात्रावास, कुमावत छात्रावास तथा राजकीय अम्बेडकर छात्रावास मंे प्रचार-प्रसार किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक प्रभारियों का गठन किया गया, जिसमें बाड़मेर से भवानीसिंह चौहटन से पोपटलाल कागा, धनाउ से जयराम सुमरा, सेड़वा से सुरेष कुमार भील, गुड़ामालानी से मोहनलाल पंवार, सिणधरी से हुकमाराम, सिवाना से गोपाराम, षिव से मगाराम देवपाल, पंचपद्रा से तिलोक वरण, बायतू से रूपाराम सियाग, गडरारोड़ से उगमराज जयपाल को बनाय गया है। जिलाध्यक्ष थानाराम लोहिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आहवान किया।
पुखराज वरण
कॉलेज इकाई अध्यक्ष
भारतीय विद्यार्थी, मोर्चा, बाड़मेर
मो 8094578809