अजमेर जिला परिषद पंचायतीराज विभाग की योजनाओं को लागू करने में राज्य में रहा प्रथम
जिला प्रमुख निजी सहायक आरएन गोयल ने बताया कि मंगलवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया के षाम पांच बजे अजमेर आगमन पर धूधरा, कालीमाता मन्दिर, भूणाबाय, जिला परिषद कार्यालय, नयाबाजार चैपड़, आगरागेट, नया बाजार चैपड़, नगर निगम, गांधी भवन, जीसीए चैराहा, रामगंज, सुभाषनगर, चुंगी, डेयरी फाटक, कंचननगर, दौराई पंचायत में जिला प्रमुख का स्वागत किया जायेगा। गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा झारखण्ड राज्य के जमषेदपुर मे आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान राज्य में पंचायतीराज योजनाओ को लागू करने में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अजमेर जिला परिषद को प्रथम पुरूस्कार प्रदान करते हुए राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्री चैधरी विरेन्द्र सिंह एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री निहालचन्द मेघवाल ने वन्दना नोगिया को पुरूस्कार सौपा।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770