अब मरीजों के होंगे तनाव मुक्त अॉपरेशन

JLN 450अजमेर, 25अप्रेल । संभाग के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के नैत्र विभाग में अब
तनाव मुक्त अॉपरेशन के लिए शल्य क्रिया से पूर्व मरिजों तथा उनके रिश्तेदारों
को ध्यान करवाया जाएगा ।
जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के नैत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश पोरवाल
ने बताया कि हार्टफुलनेस ऑरगेनाईजेशन के अजमेर केन्द्र प्रभारी एवं जवाहर लाल
नेहरू मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षक डॉ. विकास सक्सेना के द्वारा नैत्र रोग
विभाग में ऑपरेशन के लिए आने वाले मरिजों तथा उनके रिश्तेदारों को ऑपरेशन से
पूर्व ध्यान द्वारा तनाव मुक्त किया जाएगा । इस ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ नामक
प्रोजेक्ट की शुरूआत मंगलवार 26 अप्रेल से की जाएगी । प्रोजेक्ट के प्रथम चरण
में एक हजार मरिजों को तनाव मुक्त किया जाएगा ।

error: Content is protected !!