टोल्फा द्वारा श्वान नसबंदी का उद्घाटन शुक्रवार को

अजमेर, 5 मई। धर्मार्थ संस्था ट्री आॅफ लाईफ फाॅर एनीमल्स (टोल्फा) के द्वारा श्वान नसबंदी के लिए कुत्ता घर का उद्घाटन नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत तथा अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री एस.पी.मित्तल द्वारा शुक्रवार 6 मई प्रातः 9.30 बजे फाॅय सागर रोड स्थित खरखडी ग्राम में किया जाएगा।

error: Content is protected !!