ग्राम पंचायत नून्द्री मेन्द्रातान में शिविर आयोजित

beawar samacharब्यावर, 9 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत प्रदेश में 9 मई 2016 से 1 जुलाई 2016 तक ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी जाएगी। उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता के अनुसार अभियान के तहत ब्यावर उपखण्ड में प्रथम दिन सोमवार 9 मई को ग्राम पंचायत नून्द्रीमेन्द्रातान में शिविर आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करके पंचायत क्षेत्रा के काश्तकारों व ग्रामीण जनों को राहत प्रदान की गई। –00–
राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016
राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत 10 मई को नाईकलां एवं 11 मई को बड़ाखेड़ा लगेगा शिविर
ब्यावर, 9 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा में 10 मई को ग्राम पंचायत नाईकलां तथा बुधवार 11 मई को ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा में न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित होगा।
उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता ने संबंधित पंचायत क्षेत्रा के काश्तकारों सहित ग्रामीणों का आह्वान किया है कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों के कल्याणार्थ आयोजित किये जा रहे राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत न्याय आपके द्वार शिविर में वे अवश्य भाग लेंवे तथा इस घर आयी गंगा का फायदा उठाना न भूलें ताकि राजस्व प्रकरणों से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु उन्हें अन्यत्रा चक्कर न काटना पडे़।
न्याय आपके द्वार शिविरान्तर्गत हों रहे हैं यह कार्य
राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ग्राम पंचायतवार शिविरों में नामान्तरणकरण, सहमति से बंटवारा, सीमा ज्ञान, लिपिकीय त्राुटि शुद्धिकरण, राजस्व ग्राम संबंधी प्रस्ताव, पत्थरगढ़ी, एलआर एक्ट की धारा-136 में लम्बित प्रार्थनापत्रा, इज़राय के प्रार्थनापत्रा समेत विभिन्न राजस्व संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
–00–

error: Content is protected !!