दिनांक 12.5.2016 मीनू स्कूल के बच्चो ने दिनांक 9 मई से 12 मई तक गुड़गांव (एंम्बेन्स मोल) हरियाणा में स्पेषल ओलम्पिक भारत के तत्वाधान मे राष्ट्रीय खेलो का आयोजन किया गया। इसमंे फिगर व स्पीड स्केटिंग का आयोजन बर्फ ट्रेक पर किया गया। कोच ईष्वर षर्मा ने बताया की छात्र दीपेष ने 111 मी. स्पीड स्केटिग रेस मे भाग लेकर कांस्य पदक प्राप्त किया और फाल्गुन चौहान ने 55 मी. रेस मे भाग लेकर चौथा स्थान प्राप्त कर राजस्थान के गौरव को बढाया। इन बच्चो को डॉ मल्लिका नदा (वाइस चेयरमेन स्पेषल औलम्पिक भारत) ने मेडल व पुरस्कार प्रदान किये।
राष्ट्रीय खेलो में 9 राज्यो के एथलिट आये राजस्थान से मीनू स्कूल के 2 बच्चो ने भाग लिया। इन दिव्यांग बच्चो ने पहली बार बर्फ का मैदान देखकर डर व झीझक गये पर दोनो बच्चो ने हिम्मत नही हारी बर्फ पर ठंड का सामने करते हुए महज 3 दिन अभ्यास कर प्रतियोगिता में भाग लिया। मानसिक विकलांग बच्चो के साथ स्केटिग की षुरूआत क्षमा आर कौषिक (सचिव व मुख्य कार्यकारी) द्वारा की गई इनके प्रयास का दूरगामी परिणाम दोनो बच्चो की प्रतिभा के रूप मे सामने आया। ये दिव्यांग बच्चे आज अन्य दिव्यांग बच्चों के प्रेरणा स्त्रोत बन गये है। विद्यालय के केन्द्र प्रभारी श्री तरूण षर्मा ने बताया की पूरा विद्यालय परिवार इन बच्चो की कडी मेहनत व लगन को सलाम करते है। फाल्गुन चौहान के पिता श्री महेष चौहान ने कहा कि इन बच्चो को हमेषा अवसर देना चाहिए ये किसी से कम नही है। दीपेष जैन के पिता श्री दीपक जैन ने बताया कि विद्यालय हमेषा इन बच्चो की प्रतिभा उजागर करने का कार्य करता है। यह हमारे लिए बडी खुषी व गर्व की बात है।
