ये हे अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल के हाल यहाँ के अस्पताल प्रशासन् ओर pwd की लापरवाही के कारन आउटडोर का मैन गेट जिस पे बड़ी बडी हेरिटेज लाइट सरकार ने लगा रखी हे |विगत छ माह से बंद पड़ा हे | जिसका खामियाजा पुष्कर ‘थांवला पादू मेड़ता pisagan डेगाना गोटन नागौर डीडवाना परबतसर कुचामन रूपनगढ़ नावा आदि के मरीजो को उठाना पड़ता हे| गेट बंद होने क़े कारन कही मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में चले जाते हे जो दूसरा गैट खुला ह उस पर बहुत भीड़ रहती हे। जो गेट बंद पड़ा ह vo आउटडोर और इनडोर गेट के बीच् में होने से प्रसूता को जल्दी एडमिट करा जा सकता ह
