गफ्फूर भट्टा जैसलमेर में गरीब परिवारों को बेघर करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग

रावणा राजपूत समाज बाड़मेर ने माननीया मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे जी के नाम बाड़मेर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

badmer newsबाड़मेर 1 जुलाई / 24 जून को जैसलमेर के गफूर भट्टा मोहल्ले में समाज के कुछ बंधुओं के साथ कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट की गयी, उनके घरों को तोड़ा गया, घरों को जलाया गया, नकदी और सामान को लूटा गया और महिलाओं और बच्चों को पिटा गया, उनके कपड़े फाड़े गए, उन्हें घसीट कर खुद के घरों से बाहर निकाला गया। लोगों को लगातार कोबरा गैंग जो की 150 से 200 असामाजिक तत्वों द्वारा बनायी गयी है जो केवल गरीबों को परेषान कर और उनके मकानों पर अवैध कब्जा करने का काम करती है। इनके खिलाफ समाज के लोगों ने जैसलमेर में नामजद मुकदमा भी दर्ज कराया हुआ है फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी हैं और अब उन असामाजिक तत्वों द्वारा समाज के लोगों को मारने की धमकी लगातर दी जा रही है और वो समाज के लोग अभी बेघर है और उन लोगों का ओर कोई स्थायी निवास नहीं है महिलाये अभी अस्पताल में है और अभी भी डरी हुई है। जिनके हालात कोई नहीं पुछ रहा। इन सबके खिलाफ आज बाड़मेर रावणा राजपूत समाज बाड़मेर और जैसलमेर के द्वारा धरना प्रदर्षन किया जायेगा और अगर उन असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी जल्दी नहीं होती है तो एक बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। ज्ञापन के समय रावणा राजपूत समाज बाड़मेर नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया, पूर्व नगर अध्यक्ष रेवनतसिंह राठौड़, शंकरसिंह पंवार, गोरधनसिंह जहरीला, हुकमंिसह सोढा, खीमराजसिंह, छोटूसिंह, सोहनसिंह, राणसिंह, लक्ष्मणसिंह, लूणसिंह चैखला, शेम्भूसिंह, जैसलमेर से सुनिता कंवर, ममता कंवर, चुनसिंह, जीतेन्द्रसिंह, सुरेन्द्रसिंह, डूंगरसिंह, महेन्द्रसिंह, जयपालसिंह, रणवीरसिंह सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे।

chandan singh bhati

error: Content is protected !!