नगर परिषद में वार्ड सभा का आयोजन

वार्ड 13, 14, 15, 16, 17 व 18 के लिए वार्ड सभा 3 अगस्त को
beawar-samacharब्यावर, 2 अगस्त। नगरपरिषद द्वारा शहर के विभिन्न वार्डाें में प्रस्तावित विकास कार्याें को सूचीबद्ध करने के लिए कार्यालय भवन में वार्ड सभाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आज वार्ड संख्या 7, 8, 9, 10, 11 व 12 के लिए वार्ड सभा का आयोजन किया गया।
नगरपरिषद के कार्यवाहक आयुक्त पदमसिंह के अनुसार जिला योजना प्रकोष्ठ जिला परिषद द्वारा एकीकृत जिला वार्षिक योजना 2016-17 के निर्माण के लिए विकास कार्याे की योजना तैयार कर प्रेषित करने हेतु नगरपरिषद ब्यावर को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में विभिन्न वार्डाे में प्रस्तावित विकास कार्याे को सूचीबद्ध करने हेतु नगरपरिषद कार्यालय भवन में वार्डवार सभा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वार्ड सभा में स्थानीय जनप्रतिनिधियांे द्वारा वार्डाे में प्रस्तावित विकास कार्याे को सूचीबद्ध किया जा रहा है, इसी क्रम में 3 अगस्त 2016 को वार्ड संख्या 13, 14, 15, 16, 17 व 18 के लिए वार्ड सभा का आयोजन होगा।
वार्डवार वार्ड सभा कार्यक्रम
कार्यवाहक आयुक्त पदमसिंह के अनुसार नगरपरिषद कार्यालय भवन में वार्ड संख्या 13, 14, 15, 16, 17 व 18 के लिए 3 अगस्त को, वार्ड संख्या 19, 20, 21, 22, 23, 24 व 25 के लिए 8 अगस्त को, वार्ड संख्या 26, 27, 28, 29, 30, 31 व 32 के लिए 9 अगस्त को , वार्ड संख्या 33, 34, 35, 36, 37 व 38 के लिए 10 अगस्त को तथा वार्ड संख्या 39, 40, 41, 42, 43, 44 व 45 के लिए 11 अगस्त को वार्ड सभा का आयोजन होगा। –00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 2 अगस्त। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घण्टे में ब्यावर में 20 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार नसीराबाद में 95, जवाजा मंे 10, टाॅडगढ़ में 40, मांगलियावास में 20, पीसांगन में 22, पुष्कर में 7 एवं गोविन्दगढ़ में 11 एम.एम.वर्षा दर्ज हुई।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि 1 जून 2016 से 2 अगस्त तक 2016 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर तहसील परिसर में 303 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 290, जवाजा में 114, टाॅडगढ़ में 339, मांगलियावास में 467, पीसांगन में 184, नसीराबाद में 410, पुष्कर में 145 एवं गोविन्दगढ़ में 121 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई। –00–
सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक 4 अगस्त को
ब्यावर, 2 अगस्त। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक पंचायत समिति जवाजा के सभागार में 4 अगस्त 2016 को प्रातः 10 से आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।–00–

error: Content is protected !!