शांति व्यवस्था भंग करने पर आठ आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना मसूदा क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. बबुलाल पुत्र भोमा जाति रेगर उम्र 70 साल निवासी रेबारियो की ढाणी मसूदा थाना मसूदा अजमेर 2. गणपत पुत्र बाबु लाल जाति रेगर उम्र 23 साल निवासी रेबारियो की ढाणी मसूदा थाना मसूदा अजमेर 3. हसंराज पुत्र भोमा जाति रेगर उम्र 50 साल निवासी रेबारियो की ढाणी मसूदा थाना मसूदा अजमेर 4. पारस पुत्र हसंराज जाति रेगर उम्र 23 साल निवासी रेबारियो की ढाणी मसूदा थाना मसूदा अजमेर को 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना जवाजा क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. किरण सिह पुत्र भगवान सिह जाति रावत उम्र 25 साल निवासी खेरेदो तारागढ थाना जवाजा अजमेर को 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना रामगंज में क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- राजेष मारू पुत्र किषन लाल मारू जाति सरगरा उम्र 48 साल निवासी 2घ19 हाउसिंग बोर्ड कोलोनी अजयनगर थाना रामगंज अजमेर 2- कमल कुमार पुत्र गया प्रसाद नाई उम्र 47 निवासी 1166/26 अजयनगर थाना रामगंज अजमेर 3- संतोष कुमार पुत्र गया प्रसाद नाई उम्र 47 निवासी 1166/26 अजयनगर थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।
वाटसअप ग्रुप मे अभद्र भाषा का प्रयोग कर फोटो डालने का मामला
पुलिस थाना रामगंज में परिवादिया जाहिद अब्दुल हमीद पुत्री अब्दुल हमीद शेख जाति मुसलमान निवासी हबीब नगर कंचन नगर दौराई अजमेर की रिपोर्ट पर अप्रार्थी हसन राजा पुत्र पीर ख्वाजा हबीउल्लाह निवासी हबीब नगर कंचन नगर दौराई अजमेर द्वारा अपने मोबाईल मे वाटसअप ग्रुप बना कर उसमे परिवादिया के विरूद्व अभद्र भाषा का प्रयोग कर उसकी फोटो डालने पर अप्रार्थी के विरूद्व मु0न0 180/16 धारा 67ए आईटी एक्ट मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मसूदा क्षैत्र मे जसकरण पुत्र पृथ्वीराज जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी सुन्दरपुर थाना मल्लारना डुगर सवाई माधोपुर हाल जेईएन मसूदा अजमेर की रिपोर्ट पर प्रकरण सं 109/16 धारा 136 विघुत अधिनियम में अनुसंधान कर मुखबीर की ईतला पर मुलजिम 1. शंकर लाल शर्मा पुत्र हेमराज जाति ब्राहम्ण उम्र 60 साल निवासी जालिया द्वितीय थाना विजयनगर को उक्त प्रकरण में आज दिनांक 1.8.16 को गिरफ्तार किया गया ।

अवैध शराब में छः आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मसूदा क्षैत्र मे करण सिंह थानाधिकारी थाना मसूदा अजमेर ने बिना लाईसेस व परमिट के 55 पव्वे देषी सादा मदिरा शराब मुलजिम सुरता पुत्र भोमा जाति मेहरात उम्र 55 साल निवासी भवानी खेडा अडवानिया थाना मसूदा अजमेर से जप्त कर प्रकरण सं. 173/16 धारा 19/54 आबकारी अधि. में दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना नसीराबाद सदर में हैड कानि छोटुराम मय कानि अवनीश कुमार व कानि हीरा सिहं मय जीप सरकारी चालक राजेन्द्र कानि के नादला , भवानीखेडा मे गश्त करता हुआ मागलियावास रोड रेल्वे फाटक पर पहुचा जहा पर मुखबीर खास ने जरिये टैलिफोन मोबाइ्रल पर ईतला दी कि एक व्यक्ति पेन्ट शर्ट पहना हुआ है जो हाउर्सिग बोर्ड तिराये पर खडा है जिसके हाथ मे एक सफेद कट्टा है जिसमे शराब है जो शराब को बैचने की फिराक मे खडा है। तुरन्त उसे पकडा जावे तो शराब बरामद हो सकती है। हाउर्सिग बोर्ड तिराया जहा पर दीवार के पास मे एक व्यक्ति मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये का अपने दाहिने हाथ मे एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा लिये खडा दिखायी दिया जिसको हैड कानि ने हमाराही जाप्ता के सहयोग से पकडा व उस व्यक्ति से अपना नाम पता पूछा तो उसने उसने अपना नाम ईस्माईल पुत्र गोलू जाति चीता उम्र 23 साल निवासी ककलाना थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर बताया जिसको प्लास्टिक के कट्टे मे क्या है बाबत पूछा तो नीची गर्दन कर खडा हो गया और कोई जबाब नही दिया तसल्ली देकर पूछा तो बताया कि कट्टे मे देशी शराब के पव्वे है जिससे प्लास्टिक के कट्टे को कब्जा पुलिस मे लेकर चैक किया तो कट्टे के अन्दर देशी शराब के 50 पव्वे जिन पर देशी मदिरा सादा 40 यूपी का लेवल लगा हुआ है जिस पर ईस्माईल को इतनी मात्रा मे शराब के देशी पव्वे अपने कब्जे मे रखने का लाईसेन्स /परमिट मागा तो नही होना बताया । जिसका यह कृत्य अपराध धारा 19/54 आबकारी अधिनियम का अपराध होने से उक्त शराब के 50 पव्वो को कब्जा पुलिस मे लेकर जरिये फर्द जप्त करके ईस्माईल को धारा 41 क सीआरपीसी में फर्द गिरफ्तार किया गया। आदि पर मुकदमा नम्बर 253/2016 धारा आबकारी अधि. में दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना रामगंज क्षेत्र में सरकारी स्कूल के सामने भगवानगंज अजमेर पर मुकेष कुमार सउनि व जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिम आकाष पुत्र श्री जगदीष जाति सांसी उम्र 22 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिम के कब्जे से 96 पव्वे अंग्रेजी शराब के जप्त किये जाकर मु0नं0 178/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना नसीराबाद सिटी में सउनि प्रेम सिंह व हैड. कानि राजकुमार व जीप सरकारी चालक दीप सिंह कानि द्वारा रामदयाल मौहल्ला व सदर बाजार गश्त करते हुए लक्ष्मी चौक पर पहुचा जहा पर सउनि प्रेम सिंह को मुखबीर खास ने जरिये टैलिफोन मोबाइ्रल पर ईतला दी कि एक व्यक्ति जो फ्रामजी चौक होता हुआ लक्ष्मी होटल की तरफ जा रहा है जाक लाईनदार तोता कलर की कमीज व लाईनदार कथई कलर की पेन्ट पहना हुआ है जिसके काली सफेद दाढी है जो सफेद कट्टा में देशी शराब अवैध लेकर जा रहा है आदि इत्तला पर रतन लाल पुत्र राधेश्याम जाति लोधा उम्र 38 निवासी 1404/5 लोधा मौहल्ला नसीराबाद को 60 पव्वे देशी शराब सादा मदिरा के साथ गिरफ्तार कर प्रकरण 108/16 अपराध धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना जवाजा में मुनीर मोहम्मद उपनिरीक्षक व जाप्ता द्वारा दौराने गश्त एवं चैकिग में मुलजिम पांचु सिह पुत्र राम सिह जाति रावत उम्र 35 साल निवासी बक्ता का बाडिया थाना जवाजा के कब्जे से 60 पव्वे देशी शराब के बरामद किये तथा मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0 180/16 धारा राज आबकारी अधि में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना जवाजा क्षेत्र में प्रेम सिह हैड कानि व जाप्ता द्वारा दौराने गश्त एवं चैकिग में मुलजिम सुरेश सिह पुत्र भैरू सिह जाति रावत उम्र 23 साल निवासी रोहिडा खेडा थाना जवाजा के कब्जे से 63 पव्वे देशी शराब के बरामद किये तथा मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0 181/16 धारा राज आबकारी अधि में दर्ज किया गया।
सौंफ चोरी का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना केकडी में हनुमान हैड कानि0 मय कानि0 रामलक्ष्मण, कानि0 राजकुमार द्वारा प्रकरण संख्या 462/16 धारा 457,380 आईपीसी में सौंफ चोरी का मुल्जिम प्रकाश चन्द पुत्र मदन लाल जाति जैन उम्र 45 साल निवासी साखुन पुलिस थाना नरेना जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया । जिसको न्यायालय में पेश कर 2 योम पी0सी0 रिमाण्ड प्राप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, कुल, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, भिनाय 04, मदनगंज 01, कूल 05, 510 मे एक्ट मंे थाना भिनाय 04, जवाजा 03, कूल 07, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना मदनगंज 01, कूल 01,

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, मसूदा 04, जवाजा 01, रामगंज 03, कुल 08,
13 आरपीजीओ में थाना, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, मसूदा 01, नसीराबाद सदर 01, जवाजा 02, रामगंज 01, नसीराबाद सिटी 01, कुल 06,
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!