जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीणा ने बताया कि गगवाना म मालिय¨ं की ढाणी से भैरूंजी के मंिदर तक 8.44 लाख की लागत से ग©रव पथ सड़क बनेगी। इसी तरह मुहामी म पांचू भगत के मकान से जेठा धूकल के मकान तक 6.39 लाख, ह¨लीदड़ा से बेरी तक 8.44 लाख, बबलू की दुकान से काकाजी के घर तक 4.32 लाख, अस्मात से खट¨ड़ तक 12.56 लाख, भीमसिंह के घर से खत¨ड़ तक 8.44 लाख, ह¨लीदड़ा से पनघट तक 18.74 लाख तथा भागचंद की दुकान से छ¨टू के मकान तक 20.80 लाख रुपए की लागत से ग्रामीण ग©रव पथ का निर्माण किया जाएगा।
