पुलिस थाना मसूदा क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. किषोर पुत्र लक्ष्मण जाति बागरिया उम्र 25 साल निवासी रिया थाना पादुंकला जिला नागौर को 109,151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना जवाजा क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. महेन्द्र किशोर सिह पुत्र अनोप सिह जाति रावत उम्र 25 साल निवासी किशपरा देवाता थाना जवाजा अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- सुमित सुनरिया पुत्र चम्पा लाल जाति कोली उम्र 19 साल निवासी धोलाभाट थाना अलवरगेट अजमेर 2- सत्तार पुत्र समदा जाति चीता उम्र 49 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर 3- सद्वाम पुत्र रहमत जाति चीता उम्र 26 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर 4- सुलेमान पुत्र इस्माईल जाति चीता उम्र 38 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर 5- अषरफ पुत्र श्री सायर जाति चीता उम्र 51 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफतार किया गया।
अवैध गुप्ती लेकर घुमने पर एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र तेजा सांसी के मकान के पास सांसी बस्ती भगवानगंज अजमेर पर मुकेष कुमार सउनि द्वारा दबीष देकर मुल्जिम आजाद सांसी पुत्र रामचंद्र जाति सांसी उम्र 38 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को गिरफ्तार कर मुल्जिम के कब्जे से एक अवैध गुप्ती जप्त की जाकर मु0नं0 186/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।
धारा 461, 427 आईपीसी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी में रमेश कुमार उप नि0 द्वारा थाना के प्रकरण सं0 511/16 धारा 461,427 आईपीसी में मुल्जिम मिठू पुत्र लक्ष्मण जाति कालबेलिया उम्र 40 साल निवासी खवास पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।
आर्म्स एक्ट व एससी एसटी एक्ट में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में मुकदमा नं. 155/16 धारा 327,323,307,120बी भा.द.सं. व 3/25,27,35 आर्म्स एक्ट व 3(इ)(आर) एससी एसटी एक्ट मे मुल्जिम विजेन्द्र सिंह पुत्र श्री शंकर सिंह जाति राजपुत उम्र 37 साल निवासी पीपरोली थाना भिनाय को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय पेष किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।
धारा 420,406,120बी भा.द.सं. मे दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में श्रीमान एमजेएम नसीराबाद के कोर्ट केष नं. 434/14 धारा 420,406,120बी भा.द.सं. मे गिरफ्तार मुल्जिम 1. शंकर पुत्र कालू जाति गुजर उम्र 38 साल निवासी खीरीया , 2. भगवान पुत्र कालु जाति गुजर उम्र 35 साल निवासी खीरीयां थाना सरवाड जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मसूदा 01, सरवाड 01, कुल, 02, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, अलवर गेट 02, सरवाड 06, कूल 08, 510 मे एक्ट मंे थाना मसूदा 02, जवाजा 05, कूल 07, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना मदनगंज 01, कूल 01,
षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, मसूदा 01, जवाजा 01, रामगंज 05, कुल 07,
13 आरपीजीओ में थाना, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, रामगंज 01, कुल 01,
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल