श्रमिक वर्ग सुविधाओं को तरस रहे है

kkkबाड़मेर 04 अगस्त
श्रमिक वर्ग सुविधाओं को तरस रहे है और जिम्मेदार श्रमिक वर्ग तक सुविधााओं को पहुंचाने में नाकाम रहा यह बात कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने भीमड़ा गांव कें रामदेव मंदिर प्रांगण में आयोजित मजदूर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि कमठा का काम करने वाले गरीब मजदूरों को सरकारी आदेषों के बावजूद ,खाद्य सुरक्षा से वंचित कर दिया जिससे कमठा मजदूरों को सरकारी गेहूं, नहीं मिल रहा सरकारी आदेष के बावजूद पंजीकृत निर्माण श्रमिक को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा जिससे गरीब कमठा मजदूर कर्जदार हो रहा है मजदूर नेता ने उपस्थित श्रमिकों से कहा कि राजस्थान भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में अपना पंजीयन कराकर महत्वपूर्ण कल्याणकारी येाजना का लाभ उठावें। मजदूर नेता ने कहा कि श्रमिक कल्याण मण्डल सैस की राषि से राजस्थान के लापखों श्रमिकों का कल्याण करेगा। बडेरा ने कहा कि मण्डल षिक्षा व कौषल विकास येाजना के जरिये छात्रों को कक्षा 6 से आठ तक आठ हजार व छात्रा को नौ हजार छात्रवृति देता है उसी तरह स्नातकोतर तक पचीस हजार प्रतिवर्ष छात्रवृति देता है। ठीक इसी तरह महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के लिये इक्कीस हजार रूप्ये की सहायता, सामान्य मृत्यु पर दो लाख, दुर्घटना मंे मृत्यु होने पर पांच लाख, आम आदमी बीमा योजना के तहत 75000 की सहायता के साथ ही घायल होने पर सहायता देता है।
महामंत्री नारायणसिंह दहिया ने षिक्षा पर जोर दिया। अंकेक्षक भोमाराम ने कहा कि यूनियन श्रमिक कल्याण को तत्पर है। यूनियन ने श्रमिकों के सहयोग से कई मजदूरों व उनके परिवारों की मदद की है। युवा नेता चन्द्र प्रकाष कोडेचा ने कहा कि भीमड़ा गांव में अधिकतर मजदूर पंजीयन से वंचित है। इसलिए लाभ नहीं मिला रोजगार की तलाष में मजदूर पलायन भी करते है। मजदूर सम्मेलन की अध्यक्षता उप सरपंच जेठाराम कोडेचा ने की । उप सरपंच ने कहा कि सभी मजदूर पंजीयन कराकर योजना का लाभ उठावें। मजदूर सम्मेलन खेताराम गर्ग, गणेषचन्द टीकमाराम सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

लक्ष्मण बडेरा
जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!