बीकानेर 31/8/16
32 वर्ष की सफल राजकीय सेवा पश्चात् दाऊ लाल ओझा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रोजेक्ट्निस्ट पद से सेवानिवृत हुए। ओझा विभाग के आई.ई.सी. स्टोर प्रभारी के रूप में सेवाएँ दे रहे थे। स्वास्थ्य भवन में बुधवार को विभाग द्वारा उन्हें सम्मानित करते हुए भावपूर्ण विदाई दी गई। संयुक्त निदेशक डॉ. एच.एस. बराड़ व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चैधरी ने ओझा के कर्मठ कृतित्व की प्रशंशा करते हुए उन्हें विभाग की रीढ़ बताया और अभिनन्दन पत्र सौंपा। निःशुल्क दवा योजना प्रभारी डॉ. नवल गुप्ता ने उनके कार्य के प्रतीक स्वरुप विभिन्न योजनाओं के पम्फ्लेट्स व आई.ई.सी. सामग्री भेंट की। अपने मूल कार्यभार के अतिरिक्त स्वेच्छा से स्वास्थ्य भवन की देख-रेख करने, पौधरोपण करने, गाँव-गाँव विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने की वजह से सरल स्वभाव के धनी ओझा का कार्यकाल अविस्मरणय रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने किया।
इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ. रमेश चन्द्र गुप्ता, सहायक लेखाधिकारी बजरंग व्यास, डीएएम राजेश सिंगोदिया, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण, डीएनओ मनीष गोस्वामी, एपीडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह, सांख्यिकी अधिकारी डॉ. अनिल शर्मा, सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रेम नारायण व्यास सहित विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
— मोहन थानवी
