बाड़मेर
राजस्थान अम्बेडकर षिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार तंवर ने बताया कि कल 04 सितम्बर को रविवार चौहटन रोड़, हनुमान मंदिर परिसर में कार्यकारिणी व समस्त षिक्षक संघ की मिटिग का आयोजन समय सायं 4.30 बजे रखा गया है। आगामी जिला स्तरीय षिक्षक सम्मेलन का आयोजन के संबंध में विचार-विमर्ष कर निर्णय लिया जायेगा तथा आगामी 9 व 10 सितम्बर को हनुमान मंदिर चौहटन रोड़ बाड़मेर रखने का निर्णय लिया गया। जिसमें कार्यकारिणी का विस्तार व षिक्षक वर्ग की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्ष कर समाधान हेतु निर्णय लिया जायेगा तथा प्रदेष स्तर पर अवगत करवाकर राज्य सरकार को प्रेषित किया जायेगा। आगामी कार्यो की रूपरेखा, समस्त ब्लॉक स्तरों पर गठन की प्रक्रिया की जायेगी। इसके साथ शोषित एवं पीड़ित पिछड़े मूलनिवासी समाज से जुड़े समस्त एवं अम्बेडकर षिक्षक संघ से जुड़े सभी को मीटिग में आने का निवेदन किया जाता है।
इस मीटिग को महत्वपूर्ण समझकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का निवेदन किया जाता है।
अर्जुन कुमार तंवर
जिलाध्यक्ष
राजस्थान डॉ. अम्बेडकर षिक्षक संघ, बाड़मेर