सर्व समूह सदस्य उदयपुर द्वारा -21-09-2016 बुधवार को डाकघर शास्त्री सर्कल उदयपुर में सभी डाकघर सम्बंधित बचत योजनाऔं के अंन्तर्गत एक विशैष
केम्प का आयोजन किया जाएगा। उसमें सभी प्रकार की योजनाऔं को जैसे -एस बी, आर डी, टी डी, किसान विकास, राष्ट्रीय बचत पत्र, एवं ए टी एम सुविधाएँ हैं, कार्य रुप में तेजी से ला करके खाते खोले जाएँगे।
अपील की गई है कि इस कैम्प का पूरा-पूरा लाभ उठाने से नहीं चूकें। 00बैलेंस पर भी खाता खुल जाएँगा।
