पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला जला शहीदों को दी श्रृद्धांजली

img-20160921-wa0017गोपालसिंह रावतपुरा
अजमेरनामा फलसूण्ड- फलसूण्ड में आज दिनांक 21-09-2016 को बजरंगदल के तत्वाधान में उड़ी में सेना केम्प पर हुए हमले शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजली दी गई तथा भारत माता व शहीद अमर रहे के नारे लगाये गये |इसके साथ ही पाकिस्तान प्रधानमंत्री का पुतला व पाक झण्डा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। क्षेत्र के सैकड़ो राष्ट्र प्रेमियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।सरकार से पाक के खिलाफ कठोर व ठोस कार्यवाही करने के नारे लगाये।प्रदर्शन में भूरदान कजोई,लूणसिहं फूलासर, पारस कुमावत,पूनमसिहं राजपुरोहित,विक्रमसिहं भुर्जगढ,गजेन्द्रसिह भुर्जगढ मदनसिहं राजपुरोहित,श्रवणसिहंजोधा,नेमीचंद गौड़,पृथ्वीसिहं जोधा,रोशन लोहमरोड़ सहीत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

error: Content is protected !!