महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

gandhi jiअजमेर 02/10/2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व व विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जन्मजयंती के अवसर पर स्थानीय गाँधी भवन में लगी उनकी प्रतिमा पर पुष्प व माला पहना कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनके बताये गये मार्ग पर चलकर गरीबों की सेवा करने का संकल्प लिया और उनके देश हित में दिए गये योगदान को याद किया गया | सभी पदाधिकारियों ने नशा मुक्ति अभियान चला कर आम जन में नशे से होने वालों दुष्प्रभावों को उजागर कर जनजाग्रति अभियान चलाने का संकल्प लिया |
इसके पश्चात् सभी पदाधिकारी शास्त्री नगर स्थित शास्त्री उद्यान में स्व. श्री लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके द्वारा जो नारा “जय जवान जय किसान ” को बुलंद करने का निर्णय लिया |
पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, निर्मल दौसाया, शरद कपूर, महेश गर्ग, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, खेमचंद जोनवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद गंगवाल, राकेश सोनी आदि सहित तमाम फ़ेडरेशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे |

विकास अग्रवाल
(प्रदेश महासचिव)

error: Content is protected !!