द ट्री हाउस स्कूल का स्थापना दिवस मनाया

img_2905ब्यावरए 1 अक्टूबरए शहर के देलवाड़ा रोड स्थित द ट्री हाउस स्कूल में शनिवार को स्थापना दिवस मनाया गया। केंद्र प्रमुख श्रीमति ऋतु अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के द्वितीय स्थापना दिवस के उपलक्ष मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एमडीएस यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर श्री कैलाश सोडानी तथा श्री सीमेंट लिमिटेड के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट श्री विनय सक्सेना ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय निदेशक श्री अनुपम जिंदल तथा श्रीमती पूजा जिंदल ने मुख्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती वंदना से की गई। इसके पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चो ने श्केसरिया बालम आओ नीण्ण्ए जंगल जंगल बात चली हैण्ण्ए चंदा को ढूँढने तारे निकल पड़ेण्ण्ण् और इंग्लिश गाना श्माय हार्ट विल गो पर नृत्यण्ण्ण्श् प्रस्तुत किया गया। इसके बाद श् श्री कृष्ण पर आधारित नृत्य नाटिकाए देश के चार राज्यो पर आधारित राजस्थानीए मराठीए पंजाबी व गुजराती नृत्यण्ण्ण् पर अभिभावक और श्रोता अभिभूत होकर झूम उठे। कार्यक्रम के अंत में उडी हमले पर आधारित भारत. पाकिस्तान बोर्डर युद्ध को डांस पॉइंट ग्रुप व शाला के बालको ने डांस द्वारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री ऋत्विका अग्रवाल ने किया। इस मौके पर सुरेश जालानए दिनेश माहेश्वरीए रूचि सक्सेनाए अल्का माहेश्वरीए अदिति मित्तलए हेमलता डोबालए आरती वासन आदि मौजूद थे। छात्र. छात्राओ के अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Centre Head :
Ritu Agrawal

error: Content is protected !!