लखनऊ -यूपी में होने वाले साल 2017 के विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कोई पार्टी अपने को पीछे नही देखना चाहता है केंद्र की मौज़ूदा सरकार अपने चुनावी वायदों को पूरा करने में विफल हुयी है इसको देखकर पार्टी के लिए यूपी में बहुत ज्यादा नही था लेकिन भाजपा को पाक पर सैनिक कार्यवाही यानी सर्जिकल अटैक के रूप में ऐसा रामबाण मिल गया है कि बाकी राजनैतिक दलों के सर चकरा गये है .
वही भाजपा मौके को भुनाने में किसी तरह कोर कसर नही छोड़ रही है मगर राजनैतिक लाभ लेने के लिए पार्टी द्वारा प्रकाशित पोस्टरों से भाजपा पर विपक्षी दलों के हमले झेलने पड़ सकते है
दरअसल भाजपा नेताओ ने जो पोस्टर ज़ारी किये है उसमे सेना को कम और अपने नेताओ को खासकर पीएम मोदी और रक्षा मंत्री को अधिक तरजीह दी है .
पोस्टर देखकर ऐसा भी आभास होता है कि सर्जिकल अटैक सेना ने नही बल्कि भाजपा नेताओ ने स्वयं किये है .
कई पोस्टर में सेना को नदारद ही कर दिया है .हालाकि पीएम मोदी ने पार्टी नेताओ से सर्जिकल अटैक का राजनीति के लिए प्रयोग ना करने की बात कही थी लेकिन राजनीति के पंडितो का कहना है कि भाजपा के पास चुनावी नैय्या पार कराने के लियें इसके अलावा कोई और मुद्दा नही है इसलिए ऐसा तो होना ही था मगर पोस्टर में सेना की ज़गह अपने नेताओ को श्रेय देना पार्टी को काफी नुक्सान पहुचा सकता है
http://headline24.in/