भीम में रावत सेना की बैठक रविवार को

beawar-samacharब्यावर, 15 अक्टूबर। भीम में टॉडगढ रोड पर घणाबेडा माता मन्दिर प्रांगण में 16 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे रावत सेना के कार्यकर्ताओं की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश प्रवक्ता हरिसिंह रावत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सेना की बैठक में प्रदेश, जिला, तहसील, विधानसभा, पंचायत, गांव की कार्यकारिणी का गठन तथा विस्तार किया जाएगा ऒर आगामी कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर चर्चा होगी। बैठक में मुख्य अतिथि रावत सेना संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत होगे। अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष गोपालसिंह सेदरिया करेगें।
निवेदक : हरिसिंह रावत
प्रवक्ता : रावत सेना
मो.9414009085

error: Content is protected !!