सूरजपुरा, समीपवर्ती ग्राम ताजपुरा मे ग्रामिणो व युवाओ द्वारा 25अक्टूम्बर से 27अक्टूम्बर तक विषाल किक्रेट प्रतियोंगिता का आयोजन होगा। अध्यक्ष नन्दलाल खारोल व प्रधान खाारोल ने बताया कि ताजपुरा मे युवाओ व ग्रामिणो के सहयोग से ताजपुरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय मे तीन दिवसीय विषाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार से होगा। प्रतियोगिता मे आस पास के गावो से टीमे आयेगी। विजेता टीम को 1551 व उपविजेता टीम को 751रूप्ए का इनाम व टोफी देकर पुरूस्कृत किया जायेगा।
सूरजपुरा क्षेत्र मे फसल बुवाई का दौर जारी
जाट के किसान आयोग के अध्यक्ष बनने पर खुषी की लहर
प्रो सावरलालजाट के किसान आयेग के अध्यक्ष बनने पर कस्बे सहित आस पास के गावो के भाजपा कार्यकर्ताओ व किसानो मे खुषी की लहर है। भाजपा कार्यकताओ ने मिठाई बाटकर कर खुषी जताई। कार्यकताओ ने सावर लाल जाट को मिलकर व दूरभास पर बधाई देने व सोसल मिडीया पर भी बधाई वषुभकामनाए का दौर जारी है। इस अवसर पर भाजपा नेता होनारसिहं,पचायत समिति सदस्य किरण कवर,भाजपा ईकाई अध्यक्ष रामेष्वर गोस्वामी,पूर्व भूमि विकास बैक के चेयरमेन हगामीलाल जाट,भागचन्द चौधरी,दषरथ जागीड,महावीर सिह सोंलकी,नरेन्द्र सिह,षैतान खारोल,कालुराम खारोल घीसालाल सैन,नौरत सैन आदि ने खुषी जताई ।